भारत और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में इस महीने आए अम्फ़ान चक्रवात के बाद सोशल मीडिया पर तबाह हो चुकी एक सड़क की फ़ोटो वायरल हो रही है. ट्विटर यूज़र रिज़वान ने फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अम्फ़ान साइक्लोन ने ग्रामीण बांग्लादेश में सड़क को बर्बाद कर दिया. यह हवा की ताक़त है या इसके लिए कमज़ोर कंस्ट्रक्शन ज़िम्मेदार है?”

एक और यूज़र NH Pranto ने इसी तस्वीर को बिना किसी देश का नाम लिए ट्वीट किया. 23 मई को शांतिपुर फ़ेसबुक पेज ने यही तस्वीर बंगाली टेक्स्ट के साथ पोस्ट की, “এই প্রথম দেখলাম ঝড়ে রাস্তা উড়িয়ে নিয়ে চলে গেছে..” इस पोस्ट को 2,500 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है.

ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल एप्लिकेशन पर कई लोगों ने इसका फ़ैक्ट-चेक करने की रिक्वेस्ट की है.

फ़ैक्ट-चेक

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ऑल्ट न्यूज़ ने यह तस्वीर मलेशिया के दो फ़ेसबुक पेजों (पहला पेज, दूसरा पेज) पर दिसंबर 2019 में पोस्ट हुई पाई.

Ni la salah orang melayu
Kalau pakai siper tu
Bile berjalan. Kaki tu jangan la seret
Kimak punye asadi

Posted by LANDO Zawawi – Brotherhood Malaysia on Thursday, 26 December 2019

नीचे दो तस्वीरों को कंपेयर किया गया है जिसमें बाईं तरफ़ की तस्वीर को बांग्लादेश में तबाही की बताया गया है, दाईं तरफ़ मलेशिया के फ़ेसबुक पेज द्वारा दिसंबर 2019 में शेयर की गई तस्वीर है.

हालांकि ये तस्वीर कब और कहां की है, ये तो हम पता नहीं लगा सके लेकिन ये साफ़ है कि बांग्लादेश में आए अम्फ़ान साइक्लोन से इसका कोई सम्बंध नहीं है क्योंकि इसे मलेशिया के फ़ेसबुक पेज से बहुत पहले शेयर किया जा चुका है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.