सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है. जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें लॉकडाउन के बीच कोलकाता बाज़ार की हैं. 27 मार्च को एक फ़ेसबुक यूज़र ने तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा – “लॉकडाउन में आज कोलकाता की तस्वीर.” इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1500 बार शेयर किया जा चुका है.
कुछ और लोग इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यही दावा कर रहे हैं. मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय ने भी एक ऐसे ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें ऊपर की दो तस्वीरें शामिल हैं. ट्वीट में लिखा है, “सरकारी सहायता सिर्फ़ उन लोगों को मिलनी चाहिए जो लॉकडाउन को मानते हैं. जो इसे नहीं मानते उन्हें सरकारी लाभ, राहत और चिकित्सा लाभ कुछ नहीं मिलना चाहिए.”
एक फ़ेसबुक यूज़र राम तपस चंद्र ने भी तीन तस्वीरों का सेट इसी दावे से पोस्ट किया है. जो 1300 शेयर बटोर चुका है.
फ़ैक्ट-चेक
इस आर्टिकल में हम बारी-बारी से सभी तस्वीरों की पड़ताल करेंगे और देखेंगे कि कौन सी तस्वीर कहां की है और कब की है.
पहली तस्वीर
इस तस्वीर को रिर्वस इमेज सर्च करने से पता चला कि ये तस्वीर कोलकाता क्या इंडिया की ही नहीं है. असल में ये पाकिस्तान के रावलपिंडी की तस्वीर है और 10 साल से भी ज़्यादा पुरानी है. तस्वीर को रावलपिंडी में बड़ा बाज़ार का बताया गया है. साथ ही इसके खींचे जाने की तारीख 15 अप्रैल, 2007 दी गयी है. एक और वेबसाइट orientalreview.org ने इसे रावलपिंडी का बड़ा बाज़ार बताया है.
दूसरी तस्वीर
इस तस्वीर की रिर्वस इमेज सर्च से पता चलता है कि ये है तो कोलकाता की ही लेकिन पिछले साल की है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया‘ की जुलाई, 2019 की रिपोर्ट में ये तस्वीर हमें मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता में स्टेशन की तरफ जाने वाले और उत्तर से बेलियाघाट की ओर जाने वाले बीबी गांगुली रोड ले सकते हैं, फ्लाईओवर से नीचे जा सकते हैं.
तीसरी तस्वीर
इस तस्वीर को भी हमने रिर्वस इमेज सर्च किया. पता चला कि ये भी पहली तस्वीर की तरह पाकिस्तान की है. रेडिट (reddit) पर इस तस्वीर को रावलपिंडी के राजा बाज़ार का बताया गया है. वेबसाइट पर इस तस्वीर को अपलोड किये जाने की तारीख़ 15 अक्टूबर, 2014 है.
हालांकि इस तस्वीर का EXIF डेटा ये बताता है कि ये 7 जुलाई। 2013 को ली गई है. इस तरह ये तस्वीर लगभग 7 साल पुरानी है.
चौथी तस्वीर
इस तस्वीर में ‘Jaihoon.com’ का एक वाटरमार्क दिखता है. इस तस्वीर का गूगल रिर्वस इमेज सर्च हमें इसी वेबसाइट पर लेके गया. वेबसाइट के मुताबिक तस्वीर 11 अगस्त, 2017 को ली गई है. तस्वीर का नाम – ‘bengal-rajabazar4’ दिया गया है.
इसका EXIF डेटा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ही तारीख और साल (11 अगस्त, 2017) दिखाता है. इस तरह ये तस्वीर भी 2 साल से ज़्यादा पुरानी है.
इस तरह शेयर हो रही सभी तस्वीरें पुरानी है. यहां तक कि इनमें से 2 तस्वीरें तो भारत की हैं ही नहीं. पाकिस्तान की पुरानी तस्वीरें, जिसमें लोगों की भीड़ दिखती है उसे लॉकडाउन के समय कोलकाता की बताकर शेयर की गयी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.