बीते दिनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर के मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस खबर के साथ कई फ़ोटो और एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी 2024 को पाकिस्तान में हुए एक ब्लास्ट में मसूद अज़हर की मौत हो गई.
टाइम्स अलज़ेबरा नाम के ट्विटर अकाउंट ने कुछ तस्वीरें और एक बम ब्लास्ट का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान में भावलपुर मस्जिद से वापस जा रहे मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अज़हर को सुबह 5 बजे अज्ञात लोगों ने एक बम विस्फोट में मार दिया. (आर्काइव लिंक)
Multiple bIasts rocked Pakistan on New Year Day. pic.twitter.com/mVG6mH12Uv
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 1, 2024
राइट विंग ट्रॉल सैयद रिजवान अहमद ने भी आतंकी मसूद अज़हर की एक तस्वीर के साथ कार एक्सीडेंट और एक आगजनी की तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि मोस्ट वांटेड आतांकी मसूद अज़हर एक बम ब्लास्ट में मारा गया. (आर्काइव लिंक)
शून्य नाम के यूजर ने भी वायरल वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
ट्विटर हैंडल @SouleFacts ने भी वायरल वीडियो और स्ट्रेचर पर पड़े एक व्यक्ति की तस्वीर ट्वीट करते हुए दावा किया कि आतांकी मसूद अज़हर की मौत एक बम ब्लास्ट में हो गई. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के एक फ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो पाकिस्तान के एक नेता अली वज़ीर द्वारा 3 नवंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तान के शहर डी आई (डेरा इस्माइल) खान में बम विस्फोट की घटना हुई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. अली वज़ीर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने 3 नवंबर की शाम अस्पताल पहुंचकर विस्फोट में घायल लोगों का दर्द बांटा. हमें इस ब्लास्ट से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स भी मिलीं जिसमें बताया गया है कि 3 नवंबर को पुलिस की गाड़ी के बगल में एक बम धमाका हुआ. इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये वीडियो यूट्यूब पर भी 3 नवंबर को अपलोड किया गया था. यानी, ये वीडियो 1 जनवरी 2024 का नहीं, बल्कि पुराना है.
A very tragic incident of bomb blast in D I khan today. 5 lost and 21 injured. This evening visited at hospital to share the their pains.
This dollar war which is imposed on us by sick minded generals.#StopStateTerrorism#StopPakiMafia pic.twitter.com/4anp7L2iVJ— Ali Wazir (@Aliwazirna50) November 3, 2023
हमने वायरल ट्वीट्स में मौजूद फ़ोटोज़ का रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये तस्वीरें भी पुरानी हैं. नीचे दिए कंपेरिजन में इन तस्वीरों का मिलान किया जा सकता है.
पहली तस्वीर
टाइम्स अलज़ेबरा के पोस्ट से एक को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर पाकिस्तान के एक न्यूज़ वेबसाइट पर 15 सितंबर 2019 को पब्लिश्ड मिली. हालांकि, ये तस्वीर अन्य वेबसाइट्स द्वारा भी फ़ाइल फ़ोटो के रूप में इस्तेमाल की गई है. लेकिन इतना तो साफ है कि ये तस्वीर 3 साल से ज़्यादा पुरानी है.
दूसरी तस्वीर
टाइम्स अलज़ेबरा के पोस्ट से दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर हमें अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी Reuters की वेबसाइट पर 21 अप्रैल 2021 को पब्लिश्ड मिली. इस खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी के क्वेटा में एक लक्जरी होटल के पार्किंग में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए थे. यानी, ये तस्वीर 2 साल से ज़्यादा पुरानी है.
तीसरी तस्वीर
एक अन्य पोस्ट में शामिल तीसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट ‘द खोरासन डायरी‘ के ट्विटर अकाउंट द्वारा 27 दिसंबर 2023 को ट्वीट में मिली. इस ट्वीट के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हुई गोलीबारी में मौलाना मुहम्मद अमीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, मुहम्मद अमीन को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
कुल मिलाकर, कई पुरानी फ़ोटोज़ और एक वीडियो को मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अज़हर की मौत से जोड़कर शेयर करते हुए दावा किया गया कि ये उस ब्लास्ट के दृश्य हैं जिसमें मसूद अज़हर की मौत हो गई. हालांकि, अभी तक किसी विश्वसनीय मीडिया एजेंसी पर हमें इससे जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. इसलिए ऑल्ट न्यूज़ इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि असूद अज़हर की मौत हुई है या नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि इस दावे के साथ शेयर किये गए फ़ोटोज़ और वीडियो पुराने हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.