“यह महिला कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता शिल्पी सिंह हैं”, एक वीडियो को इसी कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है, जिसमें महिला अपने सिर पर शराब का गिलास रखकर नाचते हुई देखी जा सकती है। शुभ पंडित द्वारा पोस्ट किए गए कैप्शन के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी सेल की उपाध्यक्ष शिल्पी सिंह है। इस वीडियो को 20,000 से अधिक लोग देख चुके हैं। शुभ पंडित खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थक बताते हैं।
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को इन्ही शब्दों के साथ शेयर किया है।
असंबंधित वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने Invid (जो कि एक क्रोम एक्सटेंशन है और किसी वीडियो की सत्यता जांचने के लिए इस्तमाल किया जाता है) का उपयोग करके वीडियो को कई की-फ्रेम में बाँटा और गूगल रिवर्स इमेज सर्च की सहायता से इसकी जांच की। खोज में पता चला कि सबसे पहले इस वीडियो को 2 जुलाई 2017 को यूट्यूब पर “नशा शराब में होता तो नाचती बोतल” कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=eHZ-Ktxhwhw
इसके अलावा, शिल्पी सिंह के फोटो के साथ वीडियो में दिख रही महिला की फोटो के बीच स्पष्ट अंतर नीचे देखा जा सकता है। वे एक जैसे नहीं दिख रही हैं; वीडियो में दिख रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शिल्पी सिंह नहीं है।
शिल्पी सिंह ने भी ट्वीट करके स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रही महिला कोई और है।
नीचता , बेशर्मी और बेहूदापन भाजपा के नेताओ से लेकर कार्यकर्ता तक मे भरा हुआ है। जहां मोदी से लेकर स्मृति ईरानी तक महिलाओं का अपमान करते हैं तो वही बीजेपी की महिला विंग की नेता #कविता_उपाध्याय मेरे सम्बन्ध में फर्जी वीडीयो डालकर मुझे गालियां दी रही है , क्या यही भाजपा की सोच है. pic.twitter.com/w6Bx6iZcS8
— Shilpi Singh (@ShilpiSinghINC) January 15, 2019
पाकिस्तान में 2017 से वायरल
यह वीडियो 2017 में पाकिस्तान में भी वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि वीडियो में दिख रहा शख्स पाकिस्तानी स्थानीय मंत्री जाम खान शोरो है। पाकिस्तान की वेबसाइट द सिंध टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक लेख में निष्कर्ष निकाला गया कि यह वीडियो भारत का है और वीडियो में दिख रहा शख्स स्थानीय मंत्री नहीं है। ऑल्ट न्यूज़ इस वीडियो की उत्पत्ति स्थापित नहीं कर सका है लेकिन यह निश्चित है कि वीडियो पिछले दो वर्षों से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।
निष्कर्ष यह निकला है कि, यह वीडियो जिसे कांग्रेस आईटी सेल की उपाध्यक्ष शिल्पी सिंह का बता के शेयर किया गया था वो एक असंबंधित घटना का वीडियो है और कम से कम अठारह महीने पुराना है। एक महिला जो एक निजी समारोह का आनंद लेती दिख रही है, को एक महिला राजनीतिज्ञ बताया गया। यह एक पुराना तरीका है जिसे झूठी सूचना फ़ैलाने वाले लोगों द्वारा नियोजित तरीके से महिलओं को बदनाम किया जाता है, खासकर अगर वह सत्ता में सक्रिय हो। समाज के रूढ़िवादी वर्ग महिलाओं के आंनद लेने को गलत बताता है और उन्हें परेशान करता है। ‘गुरमेहर कौर के खिलाफ भी एक ऐसा ही अभियान चलाया गया था जब एक लड़की का चलती कार में नाचते हुए वीडियो को गुरमेहर कौर का बता के पोस्ट कर दिया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.