सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पार्टी मीटिंग में एक विधायक को जूते से पीटा.
शेषधर तिवारी नाम के ट्विटर यूज़र ने मार्च 2020 में इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था, “झाड़ू की मीटिंग चल रही थी और संजय सिंह ने अपने विधायक को जूते से पीटा उसके बाद तो विधायक जी ने संजय सिंह की अच्छी तरह से लात जूते से ख़ातिरदारी की। वह भाई, मज़ा आ गया। फ्री वालों के लिए फ्री मनोरंजन।” (ट्वीट का आर्काइव)
झाड़ू की मीटिंग चल रही थी और संजय सिंह ने अपने विधायक को जूते से पीटा उसके बाद तो विधायक जी ने संजय सिंह की अच्छी तरह से लात जूते से ख़ातिरदारी की। वह भाई, मज़ा आ गया।
फ्री वालों के लिए फ्री मनोरंजन। pic.twitter.com/EAbi9qDuD2
— 🇮🇳 शेषधर तिवारी 🇮🇳 (@sdtiwari) March 3, 2020
फ़ेसबुक पर पर ललित मोहन शर्मा नाम के यूज़र ने इसे शेयर किया है, जिसे इस आर्टिकल के लिखे जाने तक 48 हज़ार बार देखा जा चुका है.
ऑल्ट न्यूज़ के ऐप पर इस वीडियो की पड़ताल की कई रिक्वेस्ट आई हैं.
फ़ैक्ट-चेक
एक कीवर्ड सर्च से इस वीडियो की सच्चाई सामने आ जाती है. ये घटना मार्च, 2019 की है. और ये दोनों भाजपा नेता शरद त्रिपाठी और राकेश सिंह बघेल हैं. 6 मार्च, 2019 की रिपोर्ट अनुसार “कलेक्ट्रेट में योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन की अगुआई में बुधवार को जिला कार्ययोजना समिति की बैठक हुई. इस दौरान शिलापट में नाम न होने को लेकर भाजपा विधायक राकेश बघेल और भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी में विवाद हो गया. स्थिति ये हो गई कि सांसद त्रिपाठी ने विधायक बघेल को जूते से पीट दिया.”
इस तरह इस वीडियो को आप नेता संजय सिंह पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किया गया. जबकि ये दोनों भाजपा नेता हैं और ये घटना साल भर पहले उत्तर प्रदेश की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.