सोशल मीडिया पर लोगों में शराब बांटने का एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में पगड़ी पहना एक व्यक्ति दिखता है. यूज़र्स ये वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं, “सिंघु बॉर्डर पर बैठे भूख और प्यास से व्याकुल क्रांतिकारी किसानों का एक झुंड़। यही है आंदोलन”
सिंघु बॉर्डर पर बैठे भूख और प्यास से व्याकुल क्रांतिकारी किसानों का एक झुंड़। 😜🍾🥃🍖🍢 यही है आंदोलन pic.twitter.com/NlG9jAVRHx
— VISHNU MISHRA (@VISHNUK35030487) February 15, 2024
और भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है. (लिंक 1, लिंक 2)
फ़रवरी 2021 में भी हुआ था वायरल
ट्विटर यूज़र रेणुका जैन ने ये वीडियो उस वक़्त शेयर किया था जब 2020-21 में पहला किसान आंदोलन चल रहा था. (आर्काइव लिंक). सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार रेणुका जैन ने गलत जानकारियां शेयर की हैं.
फ़ेसबुक यूज़र बीजेपी संजय अग्रवाल ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यही कारण है..सिंधु-संभु बार्डर से किसानों को घर छोड़कर पड़े रहने का.”. (आर्काइव लिंक)
यही कारण है..सिंधु-संभु बार्डर से किसानों को घर छोड़कर पड़े रहने का.👇
Posted by Bjp Sanjay Agrawal on Saturday, 6 February 2021
फ़िल्म निर्माता, मोदी सपोर्टर और कई मौकों पर ग़लत जानकारी शेयर करने वाले अशोक पंडित और सेलफ़्रेम कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट अरुण पुदुर (आर्काइव लिंक) ने ये वीडियो किसान प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया है.
ये वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो अप्रैल 2020 में शेयर किया हुआ मिला.
एक अन्य फ़ेसबुक पेज पर भी ये वीडियो 11 अप्रैल 2020 को पोस्ट किया गया था.
कोरोना महामारी के दौरान शराब की दुकानें 40 दिनों तक बंद रही थी. 24 अप्रैल 2020 की द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शराबियों और ड्रग अडिक्ट लोगों के परेशान होकर नेशनल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के मामलों में 200 प्रतिशत का उछाल आया था.
आउटलुक ने 13 अप्रैल 2020 को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें हैदराबाद का एक इंसान मुफ़्त में शराब बांटते हुए दिख रहा है.
यानी, अप्रैल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद वीडियो हाल के किसान प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया गया कि किसान आंदोलनकारी मुफ़्त में बांटी जा रही शराब लेने के लिए इकट्ठा हुए.
फ़र्ज़ी पत्रकारों की फ़र्ज़ी कहानी से लेकर किसानों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले भाजपा वर्कर्स की असलियत तक :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.