गली में चलती हुई 2 महिलाओं के एक बड़ी नाली में गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. यूज़र्स इस वीडियो को दिल्ली का बताकर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र ने ये वीडियो 11 अगस्त को ट्वीट करते हुए लिखा, “सलमा और शकिना केजरीवाल के लंदन की गलियों में गिरती हुई” आर्टिकल लिखे जाने तक ये वीडियो 32 हज़ार बार देखा और 1,900 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
सलमा और शकिना केजरीवाल के लंदन की गलियों में गिरती हुई😂😂 pic.twitter.com/MScGT4l2uw
— Sandeep Mishra (@mysandeepmishra) August 11, 2020
फ़ेसबुक यूज़र दीपक सिंह ने ये वीडियो दिल्ली का बताते हुए ही पोस्ट किया है. इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 36 हज़ार बार देखा और 922 बार शेयर किया गया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सलमा और शकिना केजरीवाल के लंदन की गलियों में गिरती हुई😂😂
Posted by दीपक सिंह on Tuesday, 11 August 2020
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो दिल्ली का बताते हुए वायरल हैं.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये वीडियो पाकिस्तान के एक फ़ेसबुक पेज ‘Ahtasham Kayani’ पर 14 सितंबर 2017 को पोस्ट किया हुआ मिला. इसके अलावा ये वीडियो 16 सितंबर 2017 को एक और पाकिस्तान के पेज पर पोस्ट किया गया है.
Boht buri Qismat Becharion Ki 😂😂😂
Posted by Ahtasham Kayani on Thursday, 14 September 2017
ये वीडियो पाकिस्तान का है या नहीं, ये बात कन्फ़र्म करने लिए हमने अपनी खोज जारी रखी. पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल कैपिटल टीवी ने ये वीडियो 13 सितंबर 2017 को अपलोड करते हुए लिखा, “NA 120 में 2 महिलाएं गटर में गिर गई” बता दें कि NA 120 पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का एक निर्वाचन क्षेत्र है.
इस तरह, सितंबर 2017 में पाकिस्तान में 2 महिलाओं के गटर में गिरने का एक वीडियो हाल में दिल्ली का बताते हुए शेयर किया गया. यूज़र्स 3 साल पुराना ये वीडियो शेयर कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे ही पहले भी पाकिस्तान के कराची में भारी बारिश के चलते मैनहोल में गिरे लड़के का वीडियो मुंबई का बताकर वायरल हुआ था. इसके अलावा, दिल्ली में हुई भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल पर निशाना साधने के लिए और भी कुछ पुराने वीडियोज़ और तस्वीरें दिल्ली की बताकर शेयर हुई थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.