“कुरान में अल्लाह पाक ने फ़रमाया है कि इज़राइल में दज्जाल पैदा होगा जिसकी एक आँख होगी। अब इज़राइल में ये बच्चा पैदा हो गया है……अल्लाह हम सब की हिफाज़त फरमाये।सच्ची और पक्की तौबा नसीब फरमाये।आमीन”
उपरोक्त संदेश को फेसबुक पर एक वीडियो के साथ साझा किया गया है, जिसमें एक आंख वाले नवजात शिशु को देखा जा सकता है। यह वीडियो 52 सेकंड लंबा है। वीडियो की विचलित करने वाली प्रकृति के कारन पाठको से अनुरोध है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करके इस वीडियो को देखे।
कुरान में अल्लाह पाक ने फ़रमाया है कि इज़राइल में दज्जाल पैदा होगा जिसकी एक आँख होगी। अब इज़राइल में ये बच्चा पैदा हो गया है……अल्लाह हम सब की हिफाज़त फरमाये।सच्ची और पक्की तौबा नसीब फरमाये।आमीन
Posted by AIMIM INDIA on Wednesday, 24 July 2019
उपरोक्त पोस्ट AIMIM इंडिया पेज द्वारा की गई है, जो हैदराबाद स्थित राजनीतिक दल का एक फेन पेज है। इस पेज के वीडियो को अब तक 40,000 से अधिक बार देखा जा चूका है, इसे 25 जुलाई को पोस्ट किए जाने के बाद से 2800 से अधिक बार शेयर किया गया है। इस पेज के फॉलोवर्स की संख्या 225,000 से अधिक है।
इस्लामिक संस्कृति में “दज्जाल” वह व्यक्ति है, जिसे ईसाई धर्मशास्त्र में एंटीक्राईस्ट के नाम से जाना जाता है, जो प्रलय से पहले जन्म लेगा और खुद को खुदा होने का झूठा दावा करेगा। इस समान दावे के साथ कुछ उपयोगकर्ताओं ने वीडियो को अपनी टाइमलाइन पर साझा किया था।
जन्म दोष जिसे ‘CYCLOPIA’ कहा जाता है
वीडियो में साइक्लोपिया नामक एक स्थिति को दिखाया गया है, जो एक दुर्लभ जन्म दोष है। यह एक प्रकार का होलोप्रोसेनसेफ्ली (Holoprosencephaly) बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क का आगे का हिस्सा पूरी तरह से दो अलग-अलग मस्तिष्क (बाएं और दाएं) में विभाजित नहीं हो पाता। हेल्थलाइन के अनुसार, साइक्लोपिया एक दुर्लभ घटना है, (जो 1,00,000 नवजात शिशुओं में से 1 में पायी जाती है) यह कुत्तों, भेड़, बकरियों आदि जैसे जानवरों में भी पायी जाती है। खेत के जानवर चरते हैं और पौधों को खाते हैं जैसे मकई, लिली ,वगैरा में वह उच्च टेराटोजेनिक अल्कोहल ज़हरीले पदार्थों को खाते हैं और जिसकी वजह से ऐसी बीमारियों से पीड़ित बच्चे जन्म लेते हैं।
इस दोष के साथ पैदा हुए बच्चे कुछ घंटों के लिए मुश्किल से जीवित रहते हैं। साइक्लोपिया का एक सामान्य लक्षण “एक आंख या आंशिक रूप से विभाजित आंख” है। ‘साइक्लोपिया’ शब्द ‘साइक्लोप्स‘ से निकला है, जो एक ग्रीक पौराणिक एक-आंख वाला विशालकाय प्राणी के लिए उपयोग किया जाता था।
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो की एक की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यह वीडियो जुलाई 2013 से प्रसारित है।
यह वीडियो एक दुर्लभ बीमारी ‘साइक्लोपिया’ के साथ पैदा हुए बच्चे का है, इसका ‘दज्जाल’ या ‘एंटीक्राईस्ट’ से कोई लेना देना नहीं है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.