सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे है कि बिहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अमित शाह की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. फ़ेसबुक पेज ‘கருத்து கண்ணாயிரம்’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “தேர்தல் பிரச்சாரம் செய்ய பீகார் சென்ற அமித்ஷா கார் மீது கல்லெறிந்து மக்கள் எதிர்ப்பு; சீன ராணுவத்தின் தாக்குதல், கொரோனா பாதிப்புகளை அரசியல் லாபத்துக்காக திசைதிருப்புவதாக குற்றச்சாட்டு!#bjpfails #IndianArmy”
(अनुवाद – चुनाव अभियान के कारण बिहार जा रही अमित शाह की गाड़ी पर लोगों ने किया हमला. चीनी सेना का हमला. कोरोना के कारण हुए नुकसान को फ़ायदे के लिये इस्तेमाल करने का आरोप! #bjpfails #IndianArmy) आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 40 हज़ार से ज़्यादा बार देखा और 1,500 बार शेयर किया जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
தேர்தல் பிரச்சாரம் செய்ய பீகார் சென்ற அமித்ஷா கார் மீது கல்லெறிந்து மக்கள் எதிர்ப்பு;
சீன ராணுவத்தின் தாக்குதல், கொரோனா பாதிப்புகளை அரசியல் லாபத்துக்காக திசைதிருப்புவதாக குற்றச்சாட்டு!
#bjpfails
#IndianArmyPosted by கருத்து கண்ணாயிரம் on Monday, 22 June 2020
ट्विटर हैन्डल ‘@DMK4TN’ ने ये वीडियो शेयर करते हुए तमिल भाषा में लिखा, “தேர்தல் பிரச்சாரம் செய்ய பீகார் சென்ற அமித்ஷா கார் மீது கல்லெறிந்து மக்கள் எதிர்ப்பு; சீன ராணுவத்தின் தாக்குதல், கொரோனா பாதிப்புகளை அரசியல் லாபத்துக்காக திசைதிருப்புவதாக குற்றச்சாட்டு! #bjpfails #IndianArmy”
मेसेज में यूज़र ने दावा किया कि बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे अमित शाह की गाड़ी पर लोगों ने पत्थर मारे. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 4,200 व्यूज़ मिले है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
தேர்தல் பிரச்சாரம் செய்ய பீகார் சென்ற அமித்ஷா கார் மீது கல்லெறிந்து மக்கள் எதிர்ப்பு;
சீன ராணுவத்தின் தாக்குதல், கொரோனா பாதிப்புகளை அரசியல் லாபத்துக்காக திசைதிருப்புவதாக குற்றச்சாட்டு!#bjpfails#IndianArmy pic.twitter.com/9fYfsIAopl
— #DMK4TN (@DMK4TN) June 22, 2020
तमिल मेसेज के साथ ये वीडियो ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है. ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल मोबाइल ऐप पर इस वीडियो की जांच करने के लिए कई रीक्वेस्ट आई हैं.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर 13 जनवरी 2018 का ‘न्यूज़18’ का एक फ़ेसबुक पोस्ट पोस्ट मिला. चैनल ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के बक्सर जिले में एक गांव से गुज़र रहे थे तभी कुछ गांववालों ने उनकी गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया.
Bihar CM Nitish Kumar’s Convoy Attacked.
WATCH: While Bihar CM Nitish Kumar was on his way to a village in Buxar, some villagers started pelting stones on the CM’s convoy.
Posted by News18 on Saturday, 13 January 2018
आगे की-वर्ड्स सर्च से हमें इस घटना पर पब्लिश हुई कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 12 जनवरी 2018 की ‘NDTV इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर ज़िले में ‘विकास समीक्षा यात्रा’ के लिए पहुंचे थे. जहां नीतीश कुमार के काफ़िले पर गांववालों ने हमला कर दिया. उस वक़्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो वहां से निकाल लिया गया था लेकिन गाड़ियों में बैठे अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये हमला गांववालों ने इसलिए किया था क्योंकि वो चाहते थे कि मुख्यमंत्री दलित बस्ती का दौरा करें. इस मामले में सहमति न बन पाने के कारण नीतीश कुमार ने बस्ती का दौरा नहीं किया था जिसके बाद गुस्साये लोगों ने नीतीश कुमार के काफ़िले पर हमला कर दिया था.
जैसा कि हमने अपनी जांच में पाया कि 2 साल पहले बिहार के बक्सर ज़िले के एक गांव में नीतीश कुमार के काफ़िले पर हुए हमले का वीडियो, हाल ही में अमित शाह की गाड़ी पर हमला होने के झूठे दावे से शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.