कश्मीर में बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती के कारण से तनाव बना हुआ है और राज्य में आवागमन बंद है। इसके बीच, “कश्मीर में लाइव मुठभेड़” लिखे हुए कैप्शन से एक वीडियो कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किया गया है। यह वीडियो 57 सेकंड लंबा है।
Live encounter in Kashmir pic.twitter.com/UMsfE7V0AW
— Akash RSS (@Satynistha) August 4, 2019
वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को घरों के अंदर तलाशी करते हुए दिखाया गया है। सुरक्षाकर्मी ज़मीन पर पड़े हुए आतंकवादी के शरीर की तलाशी लेता, इससे पहले गोलियों की आवाज़ सुनाई देती है और लोगों के पीछा करने का घटनाक्रम चलता है। वीडियो में, डीडी न्यूज के रिपोर्टर को पूरी घटना की ‘रिपोर्टिंग’ करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में बायीं ओर कोने में डीडी न्यूज के लोगो को देखा जा सकता है।
यह समान वीडियो मलयालम भाषा में भी वायरल है, जिसके मुताबिक,“यदि राज्य पर शासन करते हैं , आतंकवादी अपने घरों में छिपे हुए हैं और जब सेना घरों का निरीक्षण करने के लिए आती है, तो वे बोलो तकबीर को बुलाते हैं और सेना को रोकने की कोशिश करते हैं”-(अनुवाद)।
നട്ടെല്ലുള്ളവർ രാജ്യം ഭരിച്ചാൽ ഇങ്ങനെ ഇരിക്കും,
കശ്മീരിൽ വീടുകളിൽ തീവ്ര വാദികളെ ഒളിപ്പിച്ചു വച്ചിട്ട്, വീടുകൾ പരിശോധിക്കാൻ പട്ടാളം എത്തിയപ്പോൾ അവർ ബോലോ തക്ബീർ വിളിച്ചു പട്ടാളത്തെ തടയാൻ ശ്രമിക്കുന്നു.അവരെ തള്ളി മാറ്റി.വീടുകളിൽ ഒളിച്ചിരുന്ന തീവ്രവാദികളെ സ്പോട്ടിൽ തീർക്കുന്നു. pic.twitter.com/wrvp2ughRA— സജീഷ് സതീശൻ (@sajeesh251) August 3, 2019
यह वीडियो फेसबुक पर अंग्रेजी और मलयालम भाषा में भी वायरल है।
भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास का पुराना वीडियो
वीडियो में देखे गए डीडी न्यूज के लोगो के आधार पर, ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर डीडी न्यूज चैनल को खंगाला, और हमें 25 अक्टूबर, 2016 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसका शीर्षक है,जानिए “भारतीय सेना कश्मीर में कैसे सर्च ऑपरेशन चलाती है”-(अनुवाद)। वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
DDन्यूज द्वारा यह एक विशेष वीडियो रिपोर्ट थी, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे भारतीय सेना किसी गांव या इलाके में छिपे आतंकवादियों के खुफिया ठिकाने का पता लगाने के बाद सर्च ऑपरेशन का संचालन करती है। अधिक जानकारी के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने इस घटना को कवर करने वाले रिपोर्टर नंदिता डागर के बारे में सर्च किया। ऑल्ट न्यूज़ को 25 सितंबर, 2016 का एक ट्वीट मिला, जिसमें रिपोर्टर ने वीडियो में दिखनेवाले समान कपड़े ही पहन रखे हैं। ट्वीट के मुताबिक, यह तस्वीर भारत-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास कार्यक्रम युद्ध अभ्यास की थी।
Capt Stephen Petraeus s/o Gen Petraeus w DD Defence reporter Nandita Dagar during Indo-US #YudhAbhyas2016 pic.twitter.com/RWi7yIdXG4
— Sandeep (@SandeepUnnithan) September 25, 2016
युद्ध अभ्यास वर्ष 2004 में अमेरिकी सेना पैसेफिक साझेदारी कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया था। भारत-अमेरिका का यहयुद्ध अभ्यास 2016, आतंकवाद और आतंकवाद-रोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, 15 सितंबर 2016 से शुरू हुआ। यह उत्तराखंड के रानीखेत में चौबटिया मिलिट्री स्टेशन में आयोजित किया गया था।
यह स्पष्ट किया जा सकता है कि सोशल मीडिया में कश्मीर में लाइव मुठभेड़ के दावे से प्रसारित वीडियो, वास्तव में भारत-अमेरिका का सयुंक्त युद्ध अभ्यास का सितम्बर 2016 का वीडियो है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.