सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरों को इस दावे से साझा किया गया है कि गुजरात में राजकोट के एक मदरसे में हथियारों का एक बड़ा जत्था बरामद किया गया है।
I had tweeted recently that in Muslim majority areas in Kerala, as far back as the 1990s the Peaceful community had started stockpiling weapons in every home. Actually they are preparing for civil war. This arms haul is from a madrassa in Rajkot. pic.twitter.com/fnDUzZ01rh
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) July 31, 2019
उपरोक्त ट्वीट 31 जुलाई को पोस्ट की गई जिसे अबतक 750 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चूका है। इस ट्वीट में चार तस्वीरें है। इन तस्वीरों में हथियारों के जत्थे की तस्वीर को समान दावे कि गुजरात के राजकोट के मदरसे से बरामद किए जाने के साथ फेसबुक पर पोस्ट किया गया है।
মিষ্টিমুখ করুন:
গুজরাতের রাজকোটে র এক মসজিদ থেকে এই অস্ত্রের পাহাড় ধরা পড়েছে । আপনি কি কিছু বুঝতে পারছেন ???Mu Mithai ho jay ???
Sweets recovered from a Madrassa Masjid in Gujrat !!!Posted by Indranil Mookerjee on Sunday, 28 July 2019
उपरोक्त पोस्ट को 1100 से ज़्यादा बार साझा किया गया है। इस दावे को एक ग्रुप I AM WITH PM MODI AND YOU? में भी शेयर किया गया है।
झूठा दावा, असंबधित तस्वीरें
दावा कि राजकोट के एक मदरसे में से हथियारों का एक बड़ा जत्था बरामद किया गया है, गलत है। ऑल्ट न्यूज़ को इससे जुड़ा हुआ कोई भी समाचार लेख नहीं मिला है। इसके अलावा, इस झूठे दावे के साथ साझा की गई तस्वीरें पुरानी है और इस घटना से असंबधित है। इन तस्वीरों की हम बारी बारी से पड़ताल करेंगे।
पहली तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने उपरोक्त तस्वीर का रिवर्स सर्च किया और हमें इंडिया टुडे का एक लेख मिला। लेख के मुताबिक, यह तस्वीर वास्तव में पंजाब के पटियाला में स्थित एक ‘किरपान’ कारखाने की है। लेख के अनुसार, यह तस्वीर शहर में स्थित ‘खालसा किरपान’ के कारखाने की है। ऑल्ट न्यूज़ ने खालसा किरपान कारखाने से इस तस्वीर की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया और पाया कि यह तस्वीर वहां की ही है।
दूसरी तस्वीर
उपरोक्त तस्वीर हालांकि राजकोट की है, मगर तस्वीर में दिखाई दे रहे हथियार मदरसे से नहीं बल्कि अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर स्थित एक होटल से बरामद किया गए थे। इस तस्वीर को पहले भी समान दावे के साथ प्रसारित किया गया था। इस बारे में ऑल्ट न्यूज़ के लेख को आप यहां पर पढ़ सकते है।
तीसरी तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने उपरोक्त तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च किया और इसे Tumblr पर पाया। यह तस्वीर मार्च 2019 की है। इसे पहले उत्तरप्रदेश के शेरकोट के मदरसे में से बरामद हथियार के दावे से साझा किया गया था।
चौथी तस्वीर
उपरोक्त तस्वीर हाल की ही है और उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मदरसे में छापा मारने से संबधित है, जहाँ से हथियार बरामद किए गए थे। बिजनौर पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए हथियार एक अवैध हथियार रैकेट का हिस्सा थे। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और यह जुलाई 2019 की घटना है।
थाना शेरकोट @bijnorpolice द्वारा मदरसे में अवैध शस्त्रों की तस्करी करते 06 अभियुक्तगण 01 पिस्टल, 04 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूसों सहित गिरफ्तार। #uppolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad @News18India pic.twitter.com/WDj3kkBfIu
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 11, 2019
अंत में हमने अपनी पड़ताल में पाया कि गुजरात के राजकोट के मदरसे में हथियारों का एक बड़ा जत्था बरामद किए जाने का दावा गलत है। इस दावे के साथ साझा की गई तस्वीरें या तो पुरानी है या असंबधित हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.