“यह है बिज्जू नाम का जीव अधिकांश कब्रिस्तान में पाया जाता है और इसकी आवाज ऐसी लगती है जैसे कोई मुर्दा चिल्ला रहा हो इस अंधविश्वास के कारण अधिकांश लोग यह समझते हैं कि दफनाया गया मुर्दा चिल्ला रहा है यह उम्र भर उस कब्र में रहकर उस मुर्दे का मांस खाता है और अपनीआवाज चिलाने वाली निकालता है सुन लीजिए”
उपरोक्त संदेश सोशल मीडिया में 15 सेकंड के एक वीडियो क्लिप के साथ साझा किया गया है। वीडियो में दिख रहा प्राणी कछुए जैसा दिख रहा है, और उसे मनुष्य के जैसे आवाज़ करते हुए सुना जा सकता है।
यह है बिज्जू नाम का जीव अधिकांश कब्रिस्तान में पाया जाता है और इसकी आवाज ऐसी लगती है जैसे कोई मुर्दा चिल्ला रहा हो इस अंधविश्वास के कारण अधिकांश लोग यह समझते हैं कि दफनाया गया मुर्दा चिल्ला रहा है यह उम्र भर उस कब्र में रहकर उस मुर्दे का मांस खाता है और अपनीआवाज चिलाने वाली निकालता है सुन लीजिए
Posted by OneWorld on Sunday, 30 June 2019
समान दावे के साथ फेसबुक पर भी कुछ उपयोगकर्ता ने इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वीडियो को पहले भी समान अंग्रेजी संदेश के साथ साझा किया गया था, जिसके मुताबिक,
“एक दुर्लभ प्राणी जो मनुष्य की तरह रोता है। यह अरब द्वीप में पाया जाता है। जब तक उन्होंने इसे रोते हुए नहीं पाया, तब तक उन्हें लगता था कि यह रोने की आवाज़ कब्रिस्तान में मृत आत्माओ से आ रही है”-(अनुवाद)।
A rare animal that cries like a man was found in Arabian peninsula. They used to believe that the cry was of the dead souls from the graves until they found it crying. 👇🏼 pic.twitter.com/WKsOyV6rVn
— Sir H͓͓͓̽̽̽E͓͓̽̽N͓̽RY™ (@sirHenry_Kau) June 21, 2019
उपरोक्त ट्वीट को 41,000 बार रीट्वीट और 110,000 से ज़्यादा बार लाइक किया गया है। इस वीडियो को फेसबुक पर भी समान दावे से व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।
एडिटेड वीडियो क्लिप
वीडियो में दिख रहा प्राणी एलीगेटर स्नैपिंग टर्टल है। इस बात को वीडियो में उस व्यक्ति के द्वारा सुना जा सकता है जिसने इस प्राणी को पकड़ रखा है। एलीगेटर स्नैपिंग टर्टल उत्तर अमेरिका का सबसे बड़ा ताज़ा पानी में रहने वाला कछुआ है। ये कछुए मांसाहारी होते हैं, जिनका वजन 220 पाउंड तक होता है और इनकी उम्र 50 से 100 साल तक होती है।
वीडियो टिक टोक पर बनाया गया था
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस वायरल वीडियो को पहले टिक टॉक पर अपलोड किया गया था, यह एप उपयोगकर्ताओं को विभिन्न आवाज़ों का मिश्रण करके वीडियो बनाने की सुविधा देती है। इस वीडियो को उपयोगकर्ता @danford1105 ने बनाया था, जिसने इसमें मानवीय आवाज़ों को डाल दिया था। उसे वहां से लेकर यूज़र्स द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था।
इसके अलावा, यह प्राणी कई तरह की आवाज़े करने के लिए भी जाना जाता है, जिसमें फुफकारना या मरघि की तरह की आवाज़ करना शामिल है, लेकिन वह रोने की आवाज़ नहीं करता है। इसके अलावा, नेशनल जियोग्राफिक के अनुसार, इन कछुओं का स्वर तंत्र नहीं होता है। इस वायरल वीडियो क्लिप को एडिट किया गया है।
ऑल्ट न्यूज़ को एक और वीडियो यूट्यूब पर मिला, जिसे भी एडिट किया गया है। इस वीडियो में एलीगेटर कछुए की आवाज़ और स्नैपिंग टर्टल की आवाज़ को एक साथ रखा गया है, जिसके साथ चीखने की भी आवाजें आ रही है।
Brave Wilderness नामक एक यूट्यूब चैनल ने इसके मूल वीडियो को अपलोड किया था, जिसमें कछुए आवाज़ नहीं कर रहे हैं। इसके मूल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
यहां पर ध्यान दिया जा सकता है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो संपादित है। वीडियो में दिख रहा प्राणी एक मासांहारी कछुआ है जिसे एलीगेटर स्नपिंग कछुआ कहा जाता है। इसके अलावा, यह प्राणी मनुष्य की तरह आवाज़ नहीं करता है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.