कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब और बुर्का पहनने पर बैन लगा दिया गया जिसके विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों की विशाल रैली देखी जा सकती है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में छात्रों ने “सनातन रक्षा के लिए” प्रदर्शन किया.

फ़ेसबुक पेज ‘100 करोड़ हिन्दुओं का ग्रुप’ ने ये वीडियो पोस्ट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 64 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

कर्नाटक के बच्चों को देखकर अब लगता है कि नई पौध सनातन रक्षा के लिए हमसे ज्यादा सशक्त है, हमसे ज्या ,

कर्नाटक के बच्चों को देखकर अब लगता है कि नई पौध सनातन रक्षा के लिए हमसे ज्यादा सशक्त है, हमसे ज्यादा सचेत है, हमारी भूमिका केवल इतनी ही है कि हम धर्म रक्षा के लिए बच्चों को रोके नही बल्कि प्रेरित करें।

हम लाएं हैं तूफान से कश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के।

अब बच्चे देश सम्भालने के योग्य हो चुके हैं।
आज कर्नाटक के सनातनी बच्चों ने इस गीत को सार्थक कर दिखाया है। इस देश मे जिहाद को कोई स्थान नही है
जय जय श्री राम🚩🚩🚩🚩🚩
#जय_श्रीराम

Posted by 100 करोड़ हिंदुओं का ग्रुप on Tuesday, 15 February 2022

आनंद राजा नामक शख्स ने भी ये वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 300 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है.

 

कर्नाटक के बच्चों को देखकर अब लगता है कि नई पौध सनातन रक्षा के लिए ज्यादा सशक्त है, हमसे ज्यादा सचेत है, हमारी भूमिका केवल इतनी ही है कि हम धर्म रक्षा के लिए बच्चों को रोके नही बल्कि प्रेरित करें।

हम लाएं हैं तूफान से कश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के।

🚩 जय श्री राम 🚩

Posted by आनंद राज on Tuesday, 15 February 2022

फ़ैक्ट-चेक

2017 में कई लोगों ने ये वीडियो शेयर किया था. यहां साफ हो जाता है कि ये वीडियो हाल के कर्नाटक हिजाब विवाद से जुड़ा हुआ नहीं है.

 

⛳⛳एक मराठा लाख मराठा⛳⛳👇👇👇हा बघा मराठ्यांचा आवाज⛳⛳

Posted by राडा तर होणारचं on Thursday, 10 August 2017

इंडिया टुडे के अनुसार, भगवा झंडे के साथ हज़ारों मराठा अपने समुदाय के लिए सरकारी नौकरी और कॉलेजों में आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विरोध प्रदर्शन को शांत करने के लिए कुछ घोषनाएं की थीं.

Maratha Kranti Morcha holds a protest

Maratha Kranti Morcha holds a protest march in Mumbai over reservation in jobs, colleges etc.
For more: bit.ly/it_videos
#ITVideo

Posted by India Today on Wednesday, 9 August 2017

कुल मिलाकर, कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब बैन से जोड़कर 2017 के मराठा क्रांति मोर्चा की रैली का वीडियो शेयर किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.