एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संसद में भाषण देते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति टोल प्लाज़ा के 60 किलोमीटर के दायरे में रहता है तो उसे टोल टैक्स नहीं देना है, यह अवैध है.
भाजपा समर्थक संजय फड़नवीस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अगर आपके घर से 60 किलोमीटर के भीतर कोई टोल बूथ है तो उसपर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. (आर्काइव लिंक)
आपके घर से 60 किमी के भीतर किसी भी टोल बूथ पर कोई टोल शुल्क देय नहीं है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से गुजरना होगा।@nitin_gadkari
यह केंद्र सरकार का आदेश है. 🙏 pic.twitter.com/GJQ5Nda26I— SANJAY FADNAVIS (Modi Ka Parivar) (@sanjayfadnavis1) July 28, 2024
आदिवासी समाचार ने भी वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
राजस्थान रोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष असलम चोपदार ने वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो का संदर्भ जानने के लिए यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें वायरल वीडियो का बड़ा हिस्सा नितिन गडकरी के यूट्यूब चैनल पर 22 मार्च 2022 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो में 25 मिनट 14 सेकेंड पर नितिन गडकरी अन्य सांसदों के सुझाव के बारे में कहते हैं कि टोल प्लाज़ा के आसपास स्थानीय लोगों को आधार कार्ड देखकर पास इश्यू किया जाए. इसके बाद उन्होंने दूसरे सुझाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि 60 किलोमीटर के भीतर दो टोल प्लाज़ा नहीं हो सकते, लेकिन कुछ जगह ऐसा चालू है. इसपर मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 3 महीने के अंदर 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका होगा, दूसरा होगा तो वह बंद कर दिया जाएगा. यानी, ये दोनों बयान, दो अलग-अलग सुझाव के आधार पर हैं. वायरल दावों में इन दोनों बयानों को आपस में जोड़कर भ्रामक दावा किया जा रहा है कि अगर किसी व्यक्ति का घर टोल प्लाज़ा के 60 किलोमीटर के अंदर है तो उसे टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टोल प्लाज़ा के 20 किलोमीटर के दायरे में घर होने पर ज़रूरी दस्तावेज की जांच होने के बाद टोल टैक्स में छूट प्रदान की जाती है.
कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने नितिन गडकरी के दो अलग-अलग सुझाव पर दिए गए पुराने बयान को जोड़कर भ्रामक दावा किया कि टोल प्लाज़ा के 60 किलोमीटर के अंदर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.