‘स्टार’ एंकर सुधीर चौधरी ने सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन में अपना कार्यकाल धमाकेदार तरीके से शुरू किया. ठीक उसी तरह जैसा कि उन्होंने तीन साल पहले किया था जब वो आजतक में शामिल हुए थे.
पहले दिन, पहले शो में झूठी जानकारी शेयर करने के अपने अविश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए सुधीर चौधरी ने 15 मई, 2025 को DD न्यूज़ के लिए अपने पहले शो में भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तानी जेट को नष्ट करने के फ़ुटेज के रूप में पुराने, असंबंधित वीडियोज़ दिखाए. अपने पहले अवतार में आज तक कार्यक्रम ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ के मेजबान के रूप में सुधीर चौधरी ने 19 जुलाई, 2022 को प्रसारित पहले एपिशोड में मार्क ट्वेन के एक कोट को ग़लत बताया था.
इस साल मार्च में इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया कि प्रसार भारती ने दूरदर्शन पर मई में शुरू होने वाले एक घंटे के सेगमेंट की मेजबानी के लिए सुधीर चौधरी के साथ 15 करोड़ रुपये का वार्षिक सौदा किया है. शो का एक टीज़र, जिसका टाइटल ‘डिकोड’ है, DD न्यूज़ के X हैन्डल पर शेयर किया गया, जिसमें सुधीर चौधरी ये कहते हैं कि सच तालों में बंद है, इसी सच को वो दर्शकों के लिए इसे डिकोड करेंगें.
Sudhir Chaudhary brings in-depth news analysis to #DDNews — DECODE
Coming SOON@sudhirchaudhary pic.twitter.com/zVwZQpqtB6
— DD News (@DDNewslive) May 13, 2025
सुधीर चौधरी के शो ‘डिकोड’ का प्रीमियर 15 मई को रात 9 बजे सरकारी हिंदी न्यूज़ चैनल पर हुआ.
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) May 15, 2025
‘डिकोड’ का पहला एपिशोड भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर केंद्रित था. शो में 15 मिनट 25 सेकेंड पर, सुधीर चौधरी ने ज़मीन पर लक्ष्य को निशाना बनाने वाली मिसाइलों के कुछ फ़ुटेज दिखाए कि भारतीय सशस्त्र बलों के तीन विंग, थल सेना, वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पहले ही पाकिस्तान को घेर लिया था. पाठक सबंधित हिस्सा यहां देख सकते हैं:
यहां उसका एक स्क्रीनग्रैब है:
इस हिस्से में दिखाए गए फ़ुटेज का हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने यही वीडियो 7 मई को ग़लत दावों के साथ शेयर किया था. उसी दिन पब्लिश एक फ़ैक्ट-चेक में ऑल्ट न्यूज़ ने बताया कि ये फ़ुटेज अक्टूबर, 2024 की शुरुआत में इज़राइल के नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयरबेस को निशाना बनाने वाली ईरानी मिसाइलों का था. असल में ये वीडियो DD इंडिया के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. इसे 2 अक्टूबर, 2024 को अपलोड किया गया था. कैप्शन में कहा गया है, “ईरानी मिसाइलें नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयरबेस को निशाना बना रही हैं.”
कुल मिलाकर, DD न्यूज़ पर अपने पहले शो में सुधीर चौधरी ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें दावा किया गया कि ये भारत-पाकिस्तान संघर्ष का है. विडंबना देखिये कि यही वीडियो DD इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अक्टूबर 2024 से इज़रायल पर ईरानी हमले के रूप में मौजूद है.
सिर्फ इतना ही नहीं है
इसके बाद, शो के 26 मिनट 48 सेकेंड के आसपास, सुधीर चौधरी ने कहा, “जब पाकिस्तान ने भारत के अलग-अलग शहरों पर और एयरबेसेज पर हमला किया, तब ये हमले एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हमने नाकाम कर दिए. इनमें दो एयर डिफेंस सिस्टम्स हमने रशिया से खरीदे थे और एक एयर डिफेंस सिस्टम मेड इन इंडिया है, और उसका नाम है आकाशतीर…” 20-सेकंड की अवधि के दौरान जब उन्होंने ये सब कहा, रात में हवाई युद्ध के विजुअल्स स्क्रीन पर चलते रहे. यहां देखें:
इस क्लिप का भी भारत-पाकिस्तान विवाद से कोई संबंध नहीं है.
संघर्ष के चरम पर उसी क्लिप को आज तक, NDTV, टाइम्स नाउ, न्यूज़18, टाइम्स नाउ नवभारत, ABP न्यूज़, वन इंडिया, न्यूज़ नेशन और इंडिया टीवी सहित कई चैनलों द्वारा जैसलमेर पर हवाई लड़ाई के विजुअल्स के रूप में प्रसारित किया गया था, जिसमें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया था.
सुधीर चौधरी के शो से एक सप्ताह पहले 9 मई को पब्लिश फ़ैक्ट चेक रिपोर्ट में ऑल्ट न्यूज़ ने बताया था कि फ़ुटेज का भारत-पाकिस्तान संघर्ष से कोई संबंध नहीं था. वायरल वीडियो करीब 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसे NSFchannel द्वारा 11 मई, 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, एक कैप्शन के साथ जिसमें कहा गया था कि इसमें इज़राइल की वायु रक्षा प्रणाली, आयरन डोम की कार्रवाई को दिखाया गया है.
दिलचस्प बात है कि जो दर्शक यूट्यूब पर ‘डिकोड’ (दिनांक 15 मई) का पहला एपिसोड देखेंगे. उन्हें अब ये सेक्शन नहीं मिलेगा. ध्यान से देखने पर ये स्पष्ट हो जाता है कि ये हिस्सा अब हटा दिया गया है. उस हिस्से में सुधीर चौधरी की लाइन्स अब इस तरह लगती हैं: “जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, इस युद्ध की नई-नई डिटेल्स सामने आ रहा है… मेड इन इंडिया है, और इसका नाम है आकाशतीर.” ये स्पष्ट है कि ‘मेड इन इंडिया’ से पहले वाला हिस्सा अब हटा दिया गया है.
यहां 26 मिनट 40 सेकेंड से देखें:
हालांकि, वीडियो को क्लिप करने से अध्याय बंद नहीं हुआ. सौभाग्य से सुधीर चौधरी की एक फॉलोअर जो उनके ‘पसंदीदा’ चैनल में शामिल होने पर अपनी खुशी व्यक्त करना चाहती थी. उसने X पर अपने टेलीविजन पर चल रहे ‘डिकोड’ की रिकॉर्डिंग पोस्ट की. इस रिकॉर्डिंग में बिल्कुल वही हिस्सा दिखाया गया था जिसे अब हटा दिया गया है – भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ा इज़राइल का तीन साल पुराना, असंबंधित विजुअल. उन्होंने लिखा, “…युद्ध के दौरान हम विश्वसनीय ख़बरों से चूक गए.”
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) May 15, 2025
सुधीर चौधरी ने उनकी पोस्ट शेयर की और उनका शो देखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
सच जब तक अपने जूते पहन रहा होता है, तब तक झूठ आधी दुनिया का सफर तय कर लेता है
ज़ी मीडिया के CEO के पद से हटने के बाद, जुलाई 2022 में सुधीर चौधरी इंडिया टुडे ग्रुप के हिंदी चैनल आजतक में सलाहकार संपादक के रूप में शामिल हुए.
19 जुलाई को आज तक पर ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ का प्रीमियर हुआ, जिसमें सुधीर चौधरी होस्ट थे. पहले एपिसोड में भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के बारे में फ़ैलाई गई एक अफवाह का ज़िक्र करते हुए, सुधीर चौधरी ने दावा किया कि अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन ने कहा था, “सच जब तक अपने जूते पहन रहा होता है, तब तक झूठ आधी दुनिया का सफर तय कर लेता है.”
ऑल्ट न्यूज़ ने एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट में दिखाया था कि कोट अक्सर मार्क ट्वेन को ग़लत तरीके से दिया जाता है. 2017 के न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल में बताया गया है कि ग़लत कोट कैसे शुरू हुआ. आर्टिकल में लिखा गया है, “आमतौर पर जिस कोट के लिए मार्क ट्वैन को क्रेडिट दिया जाता है, वो सदियों पहले व्यंग्यकार जोनाथन स्विफ्ट की एक पंक्ति का अंश प्रतीत होता है. जब तक विक्टोरियन युग के उपदेशक ने इस कोट के एक आधुनिक संस्करण को लोकप्रिय नहीं किया तब तक समय के साथ इसमें कई बदलाव भी किये गए हैं.”
BBC टीवी शो QI के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने भी 2019 में बताया कि ये कोट, मार्क ट्वैन, विंस्टन चर्चिल और थॉमस जेफ़रसन का नहीं है.
“A lie can travel halfway around the world while the truth is putting on its shoes” has been falsely attributed to Mark Twain, Winston Churchill and Thomas Jefferson. It’s most likely a twist on a Jonathan Swift line: “Falsehood flies, and truth comes limping after it.”
— Quite Interesting (@qikipedia) September 19, 2019
सुधीर चौधरी की पत्रकारिता का डिकोड: बहुत सारी समस्याएं
पिछले कुछ सालों में ऑल्ट न्यूज़ ने कई बार सुधीर चौधरी की ग़लत रिपोर्ट्स को फ़ैक्ट-चेक किया है. जून 2019 में अपने शो डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस (DNA) पर, सुधीर चौधरी ने ग़लत सूचना दी कि तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने अपना पहला संसद भाषण चोरी कर लिया था जिसमें उन्होंने फासीवाद के 12 शुरुआती चेतावनी संकेतों के बारे में बात की थी.
सितंबर 2018 में सुधीर चौधरी ने कठुआ मामले को लेकर DNA पर एक बुलेटिन प्रसारित किया था. इसका टाइटल था, “देखें, गैंगरेप पीड़ित के नाम पर लाखों का चंदा जमा करने का खेल” अपने शो में उन्होंने ऐलान किया कि “बच्चे के माता-पिता की मदद के नाम पर देशभर से लाखों रुपये इकट्ठा किए गए. हालांकि, परिवार को कोई मदद नहीं मिली.” रिपोर्ट पूरी तरह झूठी थी. पाठक ऑल्ट न्यूज़ की डिटेल फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
मई 2020 में फिर से DNA पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई. शो के 11 मार्च के एपिसोड में, उन्होंने “अलग-अलग प्रकार के जिहाद” पर पांच मिनट का प्रवचन दिया. सुधीर चौधरी ने कहा, “आज हमारे पास जिहाद के बारे में एक आरेख है जिसे मैं आपको पढ़कर सुनाना चाहता हूं ताकि आप समझ सकें कि साजिश क्या है,” और फिर ‘हार्ड’ और ‘सॉफ्ट’ जिहाद का विस्तार से वर्णन किया. आरेख की मदद से, उन्होंने ‘एतिहासिक जिहाद’, ‘मीडिया जिहाद’, ‘लव जिहाद’, ‘फिल्म जिहाद’, ‘जनसंख्या जिहाद’, ‘ज़मीन जिहाद’ आदि जैसे शब्दों की व्याख्या की. ऑल्ट न्यूज़ की एक रिपोर्ट से पता चला कि चैनल ने एक संदिग्ध फ़ेसबुक पेज से चार्ट चुराया था.
सितंबर 2021 में ज़ी न्यूज़ के तत्कालीन प्रधान संपादक सुधीर चौधरी ने X पर किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “राकेश टिकैत का अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं. ज़ी न्यूज़ ने सच्चाई दिखाई, तो क्या इसका मतलब ये है कि वो हमें धमकी दे सकते हैं? या फिर क्या?” ऑल्ट न्यूज़ के फ़ैक्ट चेक से ये साबित हुआ कि टिकैत के एक बयान का एक छोटा सा हिस्सा संदर्भ से बाहर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया गया था कि उन्होंने मीडिया को धमकी दी थी. दरअसल, उन्होंने कहा था कि सरकार का अगला निशाना मीडिया है.
इस साल फ़रवरी में न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDSA) ने आजतक से 19 अप्रैल, 2023 को प्रसारित अपने प्राइम-टाइम शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ के पूरे एपिसोड को हटाने के लिए कहा. इसे सुधीर चौधरी ने एंकर किया था जिसमें उन्होंने पाया कि नफरत फैलाने वाले भाषण की रोकथाम पर तटस्थता, निष्पक्षता और दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहने से LGBTQIA + समुदाय की गरिमा का उल्लंघन हुआ है. जिसे कोई समलैंगिक जोड़ों के खिलाफ नफरत फ़ैलाने जैसा काम मान सकता है, सुधीर चौधरी ने अपने दर्शकों से ये कल्पना करने के लिए कहा कि उनका बेटा किसी पुरुष से शादी कर रहा है या उनकी बेटी एक महिला से शादी कर रही है. इस बात पर जोर देते हुए कि ऐसी स्थिति से कितना झटका लग सकता है. सुधीर चौधरी ने समलैंगिक विवाह को एक “बड़ा झटका” बताया और सवाल किया कि हिंदू, मुस्लिम और ईसाई विवाहों में पारंपरिक विवाह अनुष्ठान ऐसे संघों पर कैसे लागू होंगे.
शो में एक पॉइंट पर, होमोफ़ोबिया और रूढ़िवादिता की हवा अभूतपूर्व रूप से उच्च (या निम्न) हो गई जब स्क्रीन पर एक व्यक्ति की तस्वीर आधे पुरुष के रूप में और आधे ने एक महिला के रूप में प्रदर्शित की गई. चौधरी ने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए चुटकी ली, ‘इस तस्वीर में आप अपने दामाद और बहू दोनों को देख पाएंगे.’
ये पहली बार नहीं था जब सुधीर चौधरी को NBDSA द्वारा नोटिस किया गया था. मार्च 2024 में प्रसारण निगरानी संस्था ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बयान की आलोचना करते हुए प्रसारण में निष्पक्षता और तटस्थता के सिद्धांतों का उल्लंघन करने के लिए आजतक पर 75 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया था. बराक ओबामा की कुछ टिप्पणियों पर रिपोर्टिंग करते हुए, सुधीर चौधरी ने अपने शो ब्लैक एंड व्हाइट में “टुकड़े-टुकड़े गैंग”, “ख़ालिस्तानी” और “पाकिस्तानी समर्थक” जैसे वाक्यांशों का इस्तेमाल किया. NBDSA के आदेश में चौधरी की आलोचना करते हुए कहा गया, “अगर एंकर ने अपना विश्लेषण केवल मिस्टर ओबामा द्वारा दिए गए बयान की रिपोर्टिंग करने या उसकी आलोचना करने तक ही सीमित रखा होता, तो इससे कोई समस्या नहीं होती. हालांकि, विवादित प्रसारण में, ऐसा करते समय एंकर पूरी तरह से असंबद्ध स्टोरी लेकर आया और संदर्भ से बाहर हो गया”
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.