उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 मई को महाराष्ट्र के पालघर में पांचवें चरण के मतदान से कुछ दिन पहले NDA उम्मीदवार हेमंत विष्णु सवरा के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था. अपने भाषण में आदित्यनाथ ने मुस्लिम समुदाय पर खुलेआम हमला किया और कई मस्जिदों से माइक्रोफ़ोन हटाने और उत्तर प्रदेश की सड़कों से नमाज़ पढ़ने वाले लोगों को गायब करने पर गर्व किया.

आदित्यनाथ के भाषण का एक बड़ा हिस्सा अयोध्या राम मंदिर, अन्य हिंदू धार्मिक स्थान और भविष्य की मंदिर परियोजनाओं के बारे में था. उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा कि देश हिंदू देवता राम के भक्तों और हिंदू देवता के विरोधियों के बीच बंटा हुआ है और यह चुनाव तय करेगा कि इन दोनों समूहों में से कौन देश पर शासन करेगा. उन्होंने राम मंदिर को वास्तविकता बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया. उनके भाषण में साफ़ तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ जिसमें राजनीतिक दलों को धर्म के आधार पर वोट मांगने की मनाही है. ऑल्ट न्यूज़ ने पहले ही एक रिपोर्ट में बताया कि कैसे चुनाव आयोग भाजपा नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर MCC के उल्लंघनों का संज्ञान तक लेने को भी नज़रअंदाज़ कर रहा है, उनके खिलाफ़ कार्रवाई करना तो दूर की बात है.

योगी आदित्यनाथ ने अन्य भाजपा नेता और स्वयं प्रधानमंत्री के इस दावे को भी दोहराया कि कांग्रेस गैर-मुसलमानों की संपत्ति छीन लेगी और इसे मुसलमानों में बांट देगी. उन्होंने इस सांप्रदायिक बयान को एक कदम आगे बढ़ाते हुए मुसलमानों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफ़ग़ानिस्तानी के रूप में वर्गीकृत किया. उन्होंने यूपी सरकार के ‘बुलडोज़र न्याय’ के बारे में भी बात की जिसकी पीएम मोदी ने भी बाराबंकी रैली में तारीफ़ की थी.

पालघर में योगी आदित्यनाथ के भाषण का कुछ हिस्सा

5 मिनट 30 सेकेंड पर योगी आदित्यनाथ कहते हैं: “पिछली बार जब मैं आया था तो उस समय मैं शाम को आया था. और इस बार मैं आया हूं तो लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रत्याशी के लिए आया, तो चन्द्रशेखर बावनकुले जी दोपहर में मुझे आपके बीच लेकर आए हैं. ये चीजें दिखाती हैं कि जब पिछली बार मैं आया था तो ‘कांग्रेस का सूर्य अस्त’ करने के लिए आया था और आज जब दोपहर में आया हूं मान के चलिए भारत के अंदर, छत्रपति शिवाजी महाराज के द्वारा जिस हिंदवी स्वराज की स्थापना की थी मोदी जी के नेतृत्व में अब वहां बन कर के रहेगा कोई माई का लाल उसको रोक नहीं पाएगा.”

6 मिनट 43 सेकेंड पर: “आपने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण कार्यक्रम को देखा होगा. देखा है, है ना? (भीड़ हाँ चिल्लाती है). ये कांग्रेस और इंडी गठबंधन से जुड़े हुए उद्धव जी ठाकरे और पवार साहब, ये सब क्या कहते थे? कहते थे कि ये ‘सौ जन्म भी ले लेंगे तब भी मंदिर नहीं बना पाएंगे.’ बोलते थे ना? एक कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले यही कहते थे कि (अयोध्या राम मंदिर) नहीं हो पाएगा. लेकिन, हमलोग तब भी बोलते थे कि राम लला हम आएंगे, सौगंध राम की खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे. राम लला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे. और जो कहा वह करके दिखा दिया ना कोई संदेह है क्या? (भीड़ चिल्लाती है नहीं).”

7 मिनट 51 सेकेंड पर: “लेकिन, इंडी गठबंधन वाले क्या कहते हैं? भाइयों और बहनों, दो बातें खतरनाक इनके मुंह से निकलती है. एक तो कहते हैं, कहते हैं कि राम मंदिर अगर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो फिर राम मंदिर को क्या करना है ये हम तय करेंगे हमने कहा भई देखो रामलाला तुम्हें इस लायक छोड़ेंगे ही नहीं कि तुम दिल्ली पहुंच सको. दूसरा, इन लोगों के द्वारा हमेशा प्रयास किया गया, ये डराते थे, कहते थे अगर राम मंदिर हिंदुओं के पक्ष में अयोध्या का फैसला आ गया तो दंगे हो जाएंगे खून की नदियां बह जाएंगी, और बहनों और भाइयों अयोध्या में माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला राम मंदिर के पक्ष मे आया, प्रधानमंत्री जी ने कृपा करके वहां शिलान्यास भी किया, राम मंदिर का निर्माण भी हुआ, रामलला विराजमान भी हुए, कहीं तिनका नहीं हिला, तिनका नहीं हिला, दंगा तो बात बहुत दूर की है.”

9 मिनट 27 सेकेंड पर: “मैं इन इंडी गठबंधन वालों को भी कहना चाहता हूं उत्तर प्रदेश में तो पिछले सात वर्ष में कोई दंगा ही नहीं हुआ. अगर हम लोग रामलला को आप सबके आशीर्वाद से भारत की जनता के आशीर्वाद से मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में विराजमान कर सकते हैं तो बड़े-बड़े माफिया और दंगाइयों का राम नाम सत्य है की यात्रा भी निकाल सकते हैं. और ये हुआ है ना देखो पहले जो बड़े-बड़े माफिया वहां पर सत्ता का संचालन करते थे, धमकाते थे, अराजकता फैलाते थे, बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे. वहां के विकास के बैरियर बने हुए थे. हमने बुलडोज़र चला कर के एक झटके में उनकी सफाई कर दी है.”

10 मिनट 35 सेकेंड पर: “आज आप देख रहे होंगे उत्तर प्रदेश में सारा अतिक्रमण समाप्त हो गया. अब वहां दंगा का कोई सोचता ही नहीं है अब तो बहनों और भाइयों उत्तर प्रदेश में कोई सड़क पर नमाज़ भी नहीं पढ़ता. अब मस्जिदों के भी माइक उतर गए, अगले पाँच वर्ष में आप देखेंगे कि लोग भूल ही जाएंगे कि यह भी कोई चीज होती थी कि चिल्लाहट होती थी लोग परेशान होते थे लोग भूल जाएंगे. (भीड़ जय श्री राम का नारा लगाती है)”

12 मिनट 56 सेकेंड पर: “कांग्रेस की सरकार के समय क्या होता था, आतंकवाद होता था. मुंबई विस्फोट हुए थे. कांग्रेस के लोग क्या कहते थे, यूपीए सरकार कहती थी आतंकवादी सीमा पार के हैं. अरे सीमा पार के हैं तो आपकी मिसाइल कब के लिए है, जैसे मोदी जी ने, जैसे मोदी जी ने एयर स्ट्राइक करके सीधे पाकिस्तान के अंदर घुस करके (बालाकोट एयरस्ट्राइक के सबंध में) आतंकवाद को पूरी तरह तबाह किया और अब तो आपने देखा होगा ब्रिटेन के एक बड़े समाचार पत्र ने ये लिखा कि पाकिस्तान के अंदर पिछले तीन वर्ष के अंदर जितने बड़े दुर्दांत आतंकवादी थे वे एक-एक करके मारे गए और मारने वालों में भारत की एजेंसी का हाथ है. जो हमारा दुश्मन है हम उसकी पूजा थोड़े करेंगे. अरे कोई हमारे लोगों को मारेगा, कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम उसको पूजेंगे नहीं भई हम भी तो उसको वही करेंगे जिसका वो हकदार है.”

17 मिनट 45 सेकेंड पर: “… यही पाकिस्तान में एक किलो आटा के लिए छीना झपटी होती है, आंदोलन चल रहे हैं, धरना प्रदर्शन चल रहे हैं, बड़े बड़े अभियान चल रहे हैं, आगजनी हो रही है तोड़फोड़ हो रही है, क्योंकि खाने के लिए कुछ भी नहीं पाकिस्तान में. तो जो पाकिस्तान का राग अलापते हैं इनसे बोलो कि जाओ पाकिस्तान में जाकर भीख का कटोरा लेकर के भीख मांगो, हिंदुस्तान पर बोझा क्यों बने हुए हो जाओ ना वहीं पे.”

19 मिनट 10 सेकेंड पर: “यहां पर तो सुरक्षा भी है सम्मान भी है यहां पे विकास भी है गरीब कल्याण भी है. और विरासत का भी सम्मान है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर भी बन गया है. काशी में काशी विश्वनाथ का मंदिर बन गया है. याद करिए महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का संबंध तो ये चोली दामन का संबंध है कोई अलग कर ही नहीं सकता है. याद करिए छत्रपति शिवाजी महाराज को जब छत्रपति की उपाधि से सम्मानित करना था उनका अभिषेक करना था तो काशी के गागा भट महापंडित ही आकर के इसका रस्म को पूरा करने में योगदान दिए थे. आप हमारे काशी में आइए वहां मराठा घाट मिलेगा, वहां पर महाराष्ट्र के राजाओं के द्वारा बनाए गए, भोसले के द्वारा बनाए गए. बड़े बड़े घाट मिलेंगे वहां पर मराठा समाज अलग से काम करता है महाराष्ट्र समाज अलग से काम करता है, अलग-अलग प्रकार के रीति रिवाजों का केंद्र बिंदु आज काशी बना हुआ है. काशी में भगवान विश्वनाथ धाम आज आप देखिए क्या जगमगा रहा है और काशी के साथ अयोध्या और अयोध्या के बाद मथुरा की तरफ हम आगे बढ़ रहे हैं.”

21 मिनट 41 सेकेंड पर: “देश में सबसे बड़ी आबादी का राज्य तो उत्तर प्रदेश है, बहनों और भाइयों मैं कह सकता हूं वहां पर एक ही आवाज़ है, हर ओर से एक ही आवाज़ एक ही नारा गूंजता है और वह गूंजता है कि फिर एक बार, (भीड़ चिल्लाती है मोदी सरकार) फिर एक बार फिर एक बार (भीड़ चिल्लाती है मोदी सरकार) अबकी बार, अबकी बार, 400 पार के नारे से ये कांग्रेस हैं उद्धव ठाकरे हैं शरद पंवार जी है लालू जी है अखिलेश यादव जी है, इन सबको अपने पैरों के नीचे की ज़मीन खिसकी हुई दिखाई देती है. कहते क्या होगा 400 ये ले लेंगे क्या होगा फिर पूछते हैं, जनता से पूछते हैं 400 पार कैसे पाएंगे तो जनता जनार्दन कहती है कि भई देखो जो राम को लाए हैं, हम.. जो राम को लाए हैं, और राम को मोदी जी लाए हैं मोदी जी ने अयोध्या में विराजमान कराया है.”

22 मिनट 49 सेकेंड पर: इस चुनाव में कुछ मत देखिए मोदी जी ने विकास कराया है, सुरक्षा दी है ,सम्मान दिया है, गरीब कल्याण किया है अब यह चुनाव जैसे-जैसे कांग्रेस के नेताओं के बयान आ रहे हैं जैसे जैसे उनके साथ सहयोगी दलों के बयान आ रहे हैं वैसे-वैसे चुनाव राम भक्तों राम द्रोहियों के बीच में अब सिमटता जा रहा है और इसलिए हमें तय करना है देश के अंदर राम भक्त राज करेगा या राम द्रोही फिर से आएगा.”

23 मिनट 24 सेकेंड पर: “एक बात और पूरे देश के अंदर चल रही है राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर, यह भी गूंज रहा है पूरे देश के अंदर. और मोदी जी ठहरे राम भक्त अभी आपने देखा होगा, पहला, पहले प्रधानमंत्री है मोदी जी जिन्होंने अयोध्या में जाकर रामलीला के मंदिर का शिलान्यास किया. लोग कहते थे, अरे ये सब नहीं होने देना प्रधानमंत्री को क्या शोभा देता है. अरे, मोदी जी ने कहा क्या बात करते हो भाई राम हमारे पूर्वज थे हमारे विरासत हैं, भारत की आदर्श है कैसी बात करते हैं. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए मैं क्यों नहीं जाऊंगा. मोदी जी गए उद्घाटन में, मोदी जी गए 11 दिन का अनुष्ठान रखे और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण किए.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से भाजपा को वोट देने और कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के विसर्जन (विसर्जन/हार) को सुनिश्चित करने की अपील करते हुए अपना भाषण खत्म किया क्योंकि राम लला पहले ही आ गए हैं. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी देश की विरासत की बात करते हैं, तो कांग्रेस कहती कि वे विरासत टैक्स लगाएंगे. “मेहनत आपके बाप दादा करेंगे. आपके ग्रैंडफ़ादर ने, आपके फ़ादर ने प्रॉपर्टी बनाई अब ये इसका एक्सरे करवाएंगे. सर्वे करवा कर के फिर इसमें से आधी प्रॉपर्टी पर कब्जा करेंगे फिर उसको मुसलमानों को आमंत्रित करेंगे. कोई रोंगी आएगा कोई बांग्लादेशी आएगा कोई पाकिस्तानी आएगा कोई अफगानिस्तानी आएगा क्या आप इसको स्वीकार करेंगे क्या. बहनों और भाइयों, इंडी गठबंधन में अब औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है इसको मत आने देना. औरंगजेब को पहले ही छत्रपति शिवाजी महाराज समाप्त कर चुके हैं अब महाराष्ट्र के अंदर औरंगजेब और उसकी संतानों को नहीं आने देना है. आप सहमत हैं, सहमत है ना? (भीड़ हाँ कहती है). मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के लक्ष्य की तरफ महाराष्ट्र बढ़ रहा है. (भीड़ हाँ कहती है)”

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: