सरकार के नए कृषि बिल पर किसानों का विरोध जारी है. ख़बरों में इस वक़्त यही सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हरी पगड़ी पहने एक शख्स की तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया कि ये व्यक्ति पगड़ी पहन कर किसान बनने का नाटक कर रहा है. भाजपा युवा मोर्चा, दिल्ली के प्रदेश सचिव अभिमन्यु त्यागी ने भी इस व्यक्ति की तस्वीर शेयर की. (आर्काइव लिंक)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ़ॉलो किये जाने वाले ट्विटर यूज़र्स कुंवर अजयप्रताप सिंह (आर्काइव लिंक) और वसुधा (आर्काइव लिंक) ने भी ये तस्वीर पोस्ट करते हुए कुछ यही दावा किया. अजयप्रताप सिंह ने साथ में तस्वीर में दिख रहे शख्स की फे़सबुक प्रोफ़ाइल का लिंक भी शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

एक अन्य ट्विटर यूज़र @TheAngryLord ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की जिसे अबतक 350 से ज़्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. (आर्काइव लिंक)

एक अन्य फ़ेसबुक पेज India272+ ने भी वायरल तस्वीर शेयर करते हुए इसे किसान आन्दोलन से सम्बंधित बताया. इस पोस्ट को भी 1,100 से ज़्यादा लोगों ने शेयर किया. (आर्काइव लिंक)

This slideshow requires JavaScript.

ग़लत दावा

हमने शेयर किये जा रहे शख्स, नज़ीर मोहम्मद की फे़सबुक प्रोफ़ाइल सर्च की. ये तस्वीरें वाकई इस प्रोफ़ाइल की हैं लेकिन हाल की नहीं हैं. वायरल तस्वीरें, जिसमें नज़ीर मोहम्मद ने पगड़ी पहनी हुई है, 8 अप्रैल 2020 को अपलोड की गयी थीं. जबकि किसानों का प्रदर्शन जून में नए कृषि बिल आने के बाद शुरू हुए.

This slideshow requires JavaScript.

साफ़ है कि नज़ीर की तस्वीर किसान रैली से जोड़कर शेयर करते हुए लोग इसे साम्प्रदायिक ऐंगल दे रहे हैं और प्रोटेस्ट के ‘स्पॉन्सर्ड’ होने का दावा कर रहे हैं.

ट्विटर यूज़र कुंवर अजय प्रताप सिंह ने पोस्ट डालने के कुछ घंटों बाद नजीर मोहम्मद की फे़सबुक प्रोफ़ाइल शेयर की थी. गौर करने वाली बात है कि तस्वीर की तारीख बिना देखे इसे ग़लत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

A journalist and a dilettante person who always strives to learn new skills and meeting new people. Either sketching or working.