कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 मई को सुखदेव विहार फ़्लाईओवर के पास कुछ प्रवासी मज़दूरों से मुलाकात की थी. ख़बरों के अनुसार उन्होंने मज़दूरों का हाल जाना और उनके घर जाने की भी व्यवस्था की. इसी मुलाकात की दो तस्वीरें कुछ यूज़र्स शेयर कर रहे हैं. दोनों में दिख रही महिला की तस्वीर को घेरे में लाकर सवाल किया जा रहा है, “इनोवा मे सवारी करने वाले श्रमिक भारत मे कहा पाए जाते हैं?” (ट्वीट का आर्काइव) ये बड़ी अजीब बात है कि क्यूंकि राहुल गांधी के साथ बैठी देखी गयी महिला एक गाड़ी में बैठी दिखती है इसलिए उनके मज़दूर होने पे सवाल उठाया जा रहा है.
दया, पता लगावो, ये इनोवा मे सवारी करने वाले श्रमिक भारत मे कहा पाए जाते है?
हमे बड़ी फिकर है कई ये श्रमिक के नाम पे घोटाला तो नही?@ketanvirani_ @KetanPatel0079 @Maheshpurohit6 @iamTank7944 pic.twitter.com/oRS3MKdnu4— himmat kanani (@hmkanani) May 19, 2020
एक फ़ेसबुक ग्रुप में भी ये तस्वीरें शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया गया है.
ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल ऐप पर भी इन तस्वीरों की जांच के कई रिक्वेस्ट्स मिले हैं.
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रेसिडेंट अजय कुमार लल्लू का एक ट्वीट मिला. ये ट्वीट 16 मई का ही है जिस दिन राहुल गांधी ने मज़दूरों से मुलाक़ात की थी. इस ट्वीट में चार तस्वीरें हैं. इनमें से तीन तस्वीरों में वही महिला दिख रही हैं, जिनकी तस्वीर को घेरा लगाकर अभी शेयर किया जा रहा है. अजय कुमार कुल्लू ने लिखा है कि दिल्ली के आश्रम इलाके में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की ओर पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों से अचानक मिलने पहुंचे राहुल गांधी. कुछ देर उनके साथ रुककर उनके दर्द को समझा. इन सभी को इनके घर भेज दिया गया है. दो तस्वीरों में एक गाड़ी में कुछ लोग बैठे दिख रहे हैं.
दिल्ली के आश्रम इलाकें में मप्र और उप्र की ओर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों से अचानक मिलने पुहंचे श्री राहुल गांधी जी।
कुछ देर उनके साथ रुककर उनके दर्द को समझा।
इन सभी को इनके घर भेज दिया गया है। pic.twitter.com/QZ4jENs2ZC
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) May 16, 2020
राहुल गांधी की मज़दूरों से मुलाक़ात को मीडिया ने भी रिपोर्ट किया था. 16 मई को ANI ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, पहली तस्वीर में राहुल गांधी मजदूरों से उनका हाल-चाल पूछते नजर आ रहे हैं. बाकि की तीन तस्वीरों में मजदूरों को उनके सामान के साथ गाड़ी में बैठे हुए देखा जा सकता है. बाएं से दूसरी तस्वीर में उसी महिला को देखा जा सकता है जो हरी साड़ी और सफेद तौलिए में नजर आ रही हैं. इस ट्वीट में ANI ने हरियाणा से आ रहे एक मजदूर के बयान का भी ज़िक्र भी किया है, जिसके मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया.
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi interacted with migrant labourers who were walking near Sukhdev Vihar flyover to return to their home states. Party volunteers later arranged vehicles to take them to their homes. A labourer, Monu says “Coming from Haryana,have to go to Jhansi” pic.twitter.com/SMbnejiZpK
— ANI (@ANI) May 16, 2020
कई मीडिया आउटलेट्स ने इस पर वीडियो रिपोर्ट भी किया था. जनसत्ता के इस वीडियो में बताया गया है कि राहुल गांधी ने 25 प्रवासी मजदूरों के लिए गाड़ी का इंतजाम कर उन्हें घर तक पहुंचाया. वीडियो में 1 मिनट 45 सेकंड पर उसी महिला को गाड़ी में बैठते हुए देखा जा सकता है, जिनकी तस्वीर अभी वायरल हो रही है. वीडियो में एक प्रवासी मजदूर बताता है कि राहुल गांधी कुछ देर पहले हमसे मिलने आए थे. उन्होंने घर जाने के लिए हमारे लिए गाड़ी बुक की और कहा कि वे हमें घर तक छोड़ेंगे. उन्होंने हमें खाना, पानी और मास्क भी दिया.
इस तरह कुछ प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए गाड़ी का इंतजाम किया गया था. जिसकी तस्वीरें भ्रामक दावों से शेयर हो रही है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.