प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मराठी भाषा में बातचीत करने का एक वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल है. वीडियो में हरि नामक एक व्यक्ति पेट्रोल के दाम बढ़ने की बात कहता है तो प्रधानमंत्री मोदी उसे बैठने के लिए कहते हैं. ट्विटर हैन्डल “@AzyConTrolI” ने ये वीडियो 7 फ़रवरी को ट्वीट किया था. इसे कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने कोट ट्वीट करते हुए लिखा, “हरि भाऊ को चैन नहीं है”. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. (आर्काइव लिंक)
Hari bhau got no chill! 😂 pic.twitter.com/4knpu8hTeh
— #Andolanjivi Saral Patel (@SaralPatel) February 7, 2021
NSUI के नेशनल जनरल सेक्रेटरी विशाल चौधरी ने भी ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
Hari bhau got no chill! 😂 pic.twitter.com/xIpKji7kSh
— Vishal Chaudhary 🇮🇳 (@VishalcINC) February 8, 2021
ट्विटर यूज़र ‘सदाकत पठान INC’ ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है. (आर्काइव लिंक)
अंधभक्तों ध्यान से देखें… 😂😂😂
Hari bhau got no chill! 😂😂😂@LambaAlka @DrArchanaINC @ManojMehtamm @GauravPandhi pic.twitter.com/BuNkYmUJTc— Sadakat Pathan INC 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@Sadakat_pathan) February 7, 2021
फ़ेसबुक पेज ‘लोकतंत्र बचाओ’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी जी ने हरिभाऊ को इस मीटिंग के बाद जेल में भेज दिया क्या ये सही है।” (आर्काइव लिंक)
मोदी जी ने हरिभाऊ को इस मीटिंग के बाद
जेल में भेज दिया
क्या ये सही है।।Posted by लोकतंत्र बचाओ on Sunday, 7 February 2021
फ़ैक्ट-चेक
ट्विटर हैन्डल “@AzyConTrolI” ने अपने ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए बताया कि ये वीडियो मनोरंजन के मकसद से एडिट करके बनाया गया है.
The video above is edited ofc and was done merely for entertainment purpose. Here’s the original link :https://t.co/gE6zxWJkvd
— Azy (@AzyConTrolI) February 7, 2021
ट्विटर यूज़र ने इसके साथ ABP मांझा की 29 मई 2018 की वीडियो रिपोर्ट भी शेयर की. ये रिपोर्ट देखने पर साफ़ मालूम हो जाता है कि वायरल वीडियो एडिट किया गया है.
की-वर्ड्स सर्च से हमें ABP मांझा की एक और वीडियो रिपोर्ट मिली. 29 मई 2018 की इस वीडियो रिपोर्ट में 27 सेकंड के बाद वायरल वीडियो का हिस्सा देखने को मिलता है. मूल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मराठी में कुछ पूछने पर हरि भाई नामक व्यक्ति “नमस्ते सर” कहता है. जबकि वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के पूछने पर वो “राम…राम” कहता है. इसके अलावा, वीडियो रिपोर्ट में हरि भाई आगे “ठीक है सर” कहता है. जबकि वायरल वीडियो में वो पेट्रोल के भाव के बारे में कुछ कहता है. यहां गौर करें कि वीडियो रिपोर्ट में हरि भाई पेट्रोल से जुडी कोई बात कहता ही नहीं है. वीडियो रिपोर्ट में आगे, प्रधानमंत्री मोदी हरि भाई से मुद्रा योजना और उनके काम के बारे में पूछते हैं.
PMO इंडिया ने भी प्रधानमंत्री मोदी की हरी भाई के साथ हुई बातचीत का ये वीडियो अपलोड किया था.
इसके अलावा, वायरल वीडियो में “लाव_रे _ तो _व्हिडिओ” लिखा हुआ दिखता है. सर्च करने पर हमें इस नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. ये अकाउंट मनोरंजन के लिए मज़ाकिया वीडियोज़ बनाता है. हालांकि, हमें प्रधानमंत्री मोदी वाला ये वीडियो इस अकाउंट से पोस्ट किया हुआ नहीं मिला.
इस तरह, मनोरंजन के लिए एडिट कर बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर असली मानकर शेयर किया गया. ये वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक आम आदमी ने पेट्रोल के दाम में हुई बढ़त के बारे में पूछा तो उसे नज़र-अंदाज़ कर दिया गया.
आज तक ऐंकर नवज्योत रंधावा के बारे में फैली ग़लत जानकारी | ट्रैक्टर परेड में जोड़ा मुस्लिम ऐंगल :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.