कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि अमेठी में कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए एक महिला कतार में इंतज़ार कर रही थी. और हीटस्ट्रोक की वजह से उसकी मौत हो गई. महालक्ष्मी योजना के तहत BPL परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में 8500 रुपये की मासिक जमा राशि का वादा किया गया है. 

वेरिफ़ाईड X यूज़र अमिताभ चौधरी (@MithilaWaala) ने 8 जून को ये दावा पोस्ट किया जिसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया कि कैसे कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों के कारण महिला ने अपनी जान गंवा दी, साथ ही भारत के चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया गया.

यूज़र, अमिताभ चौधरी (@MithilaWaala) को पहले भी कई बार गलत सूचनाएं शेयर करते हुए पाया गया है.

एक और वेरिफ़ाईड X यूज़र, (@RealBababanaras) ने एक ट्वीट में ‘ख़बर’ की तरह कथित मौत के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, इस पोस्ट को लगभग 2.4 लाख बार देखा गया है और 5 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया गया है.

गौर करें कि X हैन्डल ‘@RealBababanaras’ नियमित रूप से सांप्रदायिक ग़लत सूचना शेयर करता है.

ये दावा फ़ेसबुक पर भी वायरल है जिसमें कई यूज़र्स इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इस कथित मौत के लिए कांग्रेस दोषी है.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर सबंधित की-वर्ड सर्च किया जिससे हमें IANS की एक रिपोर्ट मिली. इसमें कुछ महिलाओं ने कहा कि वो कांग्रेस के पास इकट्ठा हुईं थीं क्योंकि उन्हें 8,500 रुपये मिलने वाले थे. हालांकि, हमें इससे संबंधित किसी जानमाल के नुकसान के बारे में कोई वेरिफ़ाईड मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके अलावा, हमें अमेठी पुलिस के ऑफ़िशियल हैंडल से पोस्ट किया गया एक स्पष्टीकरण मिला जहां उन्होंने साफ़ तौर पर ये बताया कि कांग्रेस पार्टी कार्यालय के पास एक महिला की मौत की अफवाह के मामले में उनकी जांच से ये पता चला है कि पूरा मामला भ्रामक था. 

कुल मिलाकर, ये साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया वायरल दावा ग़लत है कि 8,500 रुपये लेने के लिए कांग्रेस कार्यालय के पास कतार में इंतजार कर रही महिला की अत्यधिक गर्मी के कारण की मौत हो गई.

प्रांतिक अली ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.