भाजपा सांसद, केन्द्रीय मंत्री, राइट विंग इनफ़्लूएंसर्स और भाजपा समर्थक राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, “और जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटा हिंसा हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत, असत्य-असत्य-असत्य”. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने संसद में भाषण देते हुए पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कहा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमान ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा खुद को हिंदू कहने वाले हर व्यक्ति को हिंसक कहना कांग्रेस पार्टी की हिंदुओं के प्रति घृणा और अपमान को दर्शाता है.
Sheer audacity of LoP @RahulGandhi to call everyone who calls himself Hindu as “hinsak”/violent shows @INCIndia’s hatred and contempt towards Hindus. Also consistent with Hindu hate of his INDI Alliance partners. Hypocrisy in claiming “Mohabbat ki Dukaan” exposed. pic.twitter.com/8ZAXMrRsY8
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) July 1, 2024
भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी की हिंदुओं से नफरत ने सभी सीमाएं पार कर दी है. ये नफ़रत की दुकान है, आज संसद में राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो हिंसा हिंसा करते हैं.
Hindu Hatred of Congress crossed all limits ! Yeh Nafrat Ki Dukan hai
Today in Parliament Rahul Gandhi says
“Jo log apne aap ko Hindu kehte hai woh hinsa hinsa hinsa karte hai”Can this be said about any other community? What would be the result
After Sanatan Samapt, Hindu… pic.twitter.com/ovyTkIjcUu
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 1, 2024
बीजेपी कार्यकर्ता स्मृति ईरानी ने लिखा, “कुछ लोग सुधरेंगे नहीं। उनसे कहूँगी – हिंदू ना पद से है, ना प्रतिष्ठा से। हम हिंदू तन, मन, विचार, व्यवहार और संस्कार से हैं।” (आर्काइव लिंक)
कुछ लोग सुधरेंगे नहीं। उनसे कहूँगी – हिंदू ना पद से है, ना प्रतिष्ठा से। हम हिंदू तन, मन, विचार, व्यवहार और संस्कार से हैं।
सनातन का परम सत्य है – हिंदू और हिंसा पर्याय नहीं। pic.twitter.com/peELRHiPfj
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 1, 2024
भाजपा का यूथ विंग भाजयुमो, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अन्य भाजपा नेता/सांसद और राइट विंगह इनफ़्लूएंसर्स ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
हमें वायरल वीडियो का बड़ा हिस्सा संसद टीवी पर मिला. राहुल गांधी के भाषण का संदर्भ जानने के लिए हमने पूरे वीडियो को देखा. इसमें 18 मिनट 1 सेकेंड पर राहुल गांधी कहते हैं, “मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने किसी पर आक्रमण नहीं किया, उसका कारण है, क्योंकि ये देश अहिंसा का देश है, ये देश डर का देश नहीं है. तो हमारे सारे के सारे महापुरुषों ने अहिंसा की बात की, डर मिटाने की बात की, डरो मत-डराओ मत, डरो मत-डराओ मत, और दूसरी तरफ शिवजी कहते हैं डरो मत-डराओ मत, अभय मुद्रा दिखाते हैं, अहिंसा की बात करते हैं, त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. और जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत, असत्य-असत्य-असत्य, आप हिंदू हो ही नहीं (सत्ताधारी दलों के सांसदों की तरफ इशारा करते हुए). हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए, सत्य से नहीं डरना चाहिए, अहिंसा हमारा प्रतीक है.”
इस वीडियो में आगे 21 मिनट 6 सेकेंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “ये विषय बहुत गंभीर है. पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, ये गंभीर विषय है.”
इसपर तुरंत 21 मिनट 19 सेकेंड पर राहुल गांधी जवाब देते हैं, “बीजेपी को, आपको, नहीं-नहीं-नहीं-नहीं, नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. ये ठेका नहीं है बीजेपी का, सब हिंदू है यहां पे.”
ये हिस्सा वीडियो से वायरल वीडियो से जानबुझ कर हटा दिया गया है ताकि ये लगे कि राहुल गांधी पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कह रहे हैं. इसके अलावा एक और ज़रूरी बात है कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी जब ये कहते हैं, ‘जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा हिंसा-हिंसा’ इस समय वो हाथों से भी सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी की तरफ इशारा कर रहे होते हैं.
इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी के हैन्डल से इस पूरे वाकये का एक वीडियो पोस्ट किया गया है.
कुल मिलाकर, विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण का वीडियो काट-छाँटकर, बिना संदर्भ के शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ने समूचे हिन्दू समाज को हिंसक कह दिया.
अपडेट: इस आर्टिकल के फैक्ट चेक पार्ट में राहुल गांधी का इंस्टाग्राम पोस्ट बाद में शामिल किया गया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.