वेल्स की राजकुमारी कैथरीन ने दो महीने पहले अपने पेट की सर्जरी कराई थी जिसके बाद से लगातार वो आम लोगों और मीडिया की नजर से दूर थी. मदर्स डे के मौके पर सर्जरी के बाद राजकुमारी कैथरीन की पहली आधिकारिक तस्वीर रॉयल फैमिली ने जारी की. फ़ोटो में देखा जा सकता है कि राजकुमारी अपने तीनों बच्चों के साथ बैठी हुई है, प्रिंस जॉर्ज उनके पीछे खड़े हैं, राजकुमारी चार्लोट और प्रिंस लुइस, कैथरीन के अगल-बगल में खड़े हैं.
कई अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसियों ने इस तस्वीर को पहले छापा फिर वापस ले लिया. एसोसिएटेड प्रेस ने इस तस्वीर को वापस लेते हुए कहा, “एपी ने शुरुआत में तस्वीर पब्लिश की थी, जिसे केंसिंग्टन पैलेस ने जारी किया था. हालांकि, ऐसा कोई सुझाव नहीं था कि तस्वीर फेक थी, एपी ने इसे वापस ले लिया क्योंकि नजदीक से जांच करने से पता चला कि सोर्स ने तस्वीर में इस तरह से हेरफेर किया था जो एपी के फोटो स्टैंडर्ड्स को पूरा नहीं करता था. उदाहरण के लिए, फोटो में राजकुमारी चार्लोट के बाएं हाथ के अलाइन्मेंट में विसंगति दिखाई देती है.”
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने भी कहा कि तस्वीर को पब्लिश करने के बाद की गई जांच के बाद इसे वापस ले लिया है. इसके अलावा एएफपी, बीबीसी, गेटी इमेजेज़, इत्यादि ने भी इस तस्वीर को वापस लिया.
इस तस्वीर को प्रिंस एंड प्रिंसेस ऑफ वेल्स के सोशल मीडिया अकाउंट से राजकुमारी कैथरीन के एक मैसेज के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा था, “पिछले दो महीनों में आपकी शुभकामनाओं और निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद. सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएँ.” इसके साथ ही इस तस्वीर को क्लिक करने का क्रेडिट वेल्स के राजकुमार विलियम को दिया गया था. शाही जोड़ा अक्सर विशेष अवसरों पर अपनी तस्वीरें जारी करता है जिसमें मीडिया को निर्देश दिया जाता है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
मदर्स डे की तस्वीर कई राष्ट्रीय अखबारों ने पहले पन्ने पर छापी और कई अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ आउटलेट्स ने इस तस्वीर को अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल किया. इस तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें छेड़छाड़ की गई है. कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर भी पॉइंट आउट किया था.
बाद में प्रिंस एंड प्रिंसेस ऑफ वेल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए कहा, “कई शौकिया फ़ोटोग्राफ़रों की तरह, मैं भी कभी-कभी एडिटिंग के साथ प्रयोग करती रहती हूँ. कल हमारे द्वारा शेयर की गई पारिवारिक तस्वीर के कारण फैली किसी भी भ्रम के लिए मैं खेद व्यक्त करना चाहती हूँ. मुझे आशा है कि मदर्स डे मना रहे सभी लोग खुश होंगे.”
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.