हरियाणा के असंध क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जहां सिंह को वोटिंग मशीनों के बारे में टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है – “आप जो भी बटन दबाएंगे, वोट अपने आप फूल को जायेगा।” (भाजपा के प्रतिक) उन्होंने आगे बताया किया कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर यह जानते है कि कौन से मतदाता ने किसके लिए और किस निर्वाचन क्षेत्र से मतदान किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायरल वीडियो को ट्वीट किया और लिखा, “भाजपा में सबसे ईमानदार आदमी” (अनुवाद)।
The most honest man in the BJP. pic.twitter.com/6Q4D43uo0d
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 21, 2019
पंजाब केसरी और द ट्रिब्यून जैसे कई मीडिया संगठनों ने भी इस वीडियो पर लेख प्रकाशित किया, हालांकि उन्होंने इस वीडियो की जांच नहीं की। BBC पंजाबी के साथ एक साक्षात्कार में सिंह ने दावा किया कि उनके भाषण को राजनीतिक लाभ के लिए विपक्ष द्वारा निर्मित किया गया है।
तथ्य जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि वीडियो को क्लिप किया गया है, हालांकि इसके एक हिस्से में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। यह वीडियो 39 सेकंड का है, लेकिन ध्यान पूर्वक देखने से पता चलता है कि 24वें सेकंड से इसे क्लिप किया गया है। इंडिया टुडे ने इस वीडियो के लम्बे संस्करण,जो कि सात मिनट का है पोस्ट किया था, इसे नीचे देखा जा सकता है।
वीडियो में 44 से 71 सेकंड पर, सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “पंज सैकंड दी गलती पंज साल पुगतनी पवेगी। अज्ज जिस बंदे ने जित्थे वोट पाणी है ना, सानु ओह भी पता चल जाणा है। कि केडे बन्दे ने कित्थे वोट पाई है, तां में गलतफहमी भी ना होणी चाहींदी। अस्सी जाण के दसदे वी नहीं अगर कोई पूछेगा तां अस्सी दस वी दवांगे, कि कैडे वंदे ने कित्थे वोट पायी है। क्योंकि मोदीजी दीयां नज़रा बडीयां तेज़ ने , मनोहर लालजी दियां नजरां बड़ीयां तेज़ ने। “
अनुवाद: “अगर आप 5 सेकंड के दौरान गलती करेंगे, आपको 5 साल तक भुगतना पड़ेगा। हमें पता चलता है कि किस व्यक्ति ने किसे और कहां से वोट दिया है। इसलिए, आपको उसके बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। दरअसल, हम जानबूझकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं। यदि कोई पूछता है, तो हम उन्हें बता सकते हैं कि किस व्यक्ति ने वोट दिया है। क्योंकि मोदीजी की आंखें बहुत तेज हैं, मनोहरलालजी की आंखें भी बहुत तेज हैं।”
उनके भाषण के हिस्से, जो लगभग 27 सेकंड तक है, उसे नहीं बदला गया है। 2:16 मिनट पर, वह विपक्ष को संदर्भित कर कहते है, “हुंण पता कि कैहदें ओ ? कि वोट जित्थे मरजी पा लो आखिर विच्च निकलेगी फूल च ही , वरण ( Button ) जेड़ा मरजी दबा दो निकलना फूल ते ही है। असीं मशीन च ऐसा पुरजा फिट कित्ता हैगा।”
अनुवाद: “अब, आप जानते हैं कि वे (विपक्ष) क्या कह रहे है। जहां भी आप वोट डालेंगे वोट अपने आप फूल (भाजपा) में जाएगा। क्योंकि हमने वोटिंग मशीनों में ऐसे उपकरण को लगाया है।”
पहला वाक्य जिसमें वह विपक्ष को संबोधित करते है, उसे क्लिप किया गया है। उनका कहना है कि विपक्ष को लगता है कि भाजपा ने वोटिंग मशीनों में ऐसे उपकरण लगाए है जो वोट पार्टी के नाम पर दर्ज हैं। यहां वह EVM में हेराफेरी का आरोप लगाते हैं। भाजपा ने इस क्लिप किये गए वीडियो के बारे में एक स्पष्टीकरण वाला ट्वीट भी किया था।
निष्कर्ष के तौर, भाजपा हरियाणा के उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो शरारतपूर्ण तरीके से क्लिप किया गया था। हालांकि, सिंह ने यह दावा नहीं किया था कि भाजपा वोटिंग मशीनों में धांधली कर रही है, उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर के पास मतदान निति को समझने का गहन अनुभव है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.