27 सितंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की प्रमुख परियोजना वंदे भारत ट्रेन का एक विज्ञापन वीडियो शेयर किया. वीडियो का टाइटल कुछ यूं हैं, “वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों की त्रिवेणी.” इस ट्वीट में वंदे भारत ट्रेनों में विस्टा डोम कोच का विज्ञापन किया गया. बाद में ट्वीट हटा दिया गया. नीचे रेल मंत्री द्वारा अपलोड किये गये वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग रखी गई है.

फ़ैक्ट-चेक

ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो में दिख रही ट्रेनों में से एक पर ‘पेरू रेल’ लिखा है.

ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर वीडियो के बारे में छानबीन की. हमें एक वीडियो मिला जिसका टाइटल था, ”पेरू रेल ट्रेन टू माचू पिचू सर्विस ऑन विस्टाडोम क्लास.” ये वीडियो 4 साल पहले 5 मार्च 2020 को अपलोड किया  गया था. असली वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन या कोच नंबर वैष्णव द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में दिख रहे नंबर से मेल खाता है.

इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि न सिर्फ ट्रेन के विज़ुअल्स बल्कि उनके बाद के विज़ुअल्स भी पेरू में शूट किये गये थे. कथित तौर पर भारतीय ट्रेनों में मांग वाले विस्टाडोम कोचों के अंदरूनी हिस्सों को प्रदर्शित करने वाले शॉट्स में इसके बजाय पेरू में विस्टाडोम कोच दिखाए गए.

हमें चार साल पहले अक्टूबर 2019 में अपलोड किया गया असली यूट्यूब वीडियो भी मिला जिसका टाइटल “ट्रेन टू माचू पिचू: पेरूरेल विस्टाडोम” था.

कुल मिलाकर, विशेष रूप से भारतीय रेल और वंदे भारत ट्रेनों को बढ़ावा देने वाले एक विज्ञापन वीडियो में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेरू की कई क्लिप्स शेयर कीं जिनमें पेरू के विस्टाडोम रेलवे कोच की एक क्लिप भी शामिल है. बाद में वीडियो को हटा दिया गया और उसकी जगह भारतीय ट्रेनों की क्लिप वाला एक नया वर्जन पेश किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: