राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफी शेयर किया जा रहा है. इसके मुताबिक, RLD ने आनेवाले यूपी चुनाव से पहले बागपत से विधानसभा पद के उम्मीदवार अहमद हामिद के टिकट को रद्द करने का फैसला लिया है. और बागपत के लोगों को “आज़ाद होकर” वोट देने को कहा गया है. रीडर्स ध्यान दें कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने गठबंधन कर आनेवाले यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. बागपत सीट से दोनों पार्टियों ने अहमद हामिद को उम्मीदवार बनाया है.
फ़ेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
ट्विटर पर इस स्क्रीनशॉट के टेक्स्ट को ज्यों का त्यों पेस्ट करने पर ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस कथित ट्वीट के अक्षर ज़्यादा है. नीचे, तस्वीर में साफ दिख रहा है कि जयंत सिंह के हवाले से शेयर किये जा रहे इस कथित ट्वीट में 56 अक्षर ज़्यादा है. ट्विटर पॉलिसी के मुताबिक, एक ट्वीट में आप 280 लेटर्स तक लिख सकते हैं.
ऑल्ट न्यूज़ ने गौर किया कि स्क्रीनशॉट में तारीख और समय नहीं दिया गया है. और इसके बजाय ट्वीट के ठीक नीचे ‘ट्विटर फ़ॉर एंड्रॉइड’ लिखा है. लेकिन असलियत में ट्वीट के ठीक नीचे बायीं तरफ उसकी तारीख और समय मेंशन रहता है.
जयंत सिंह ने ट्वीट करते हुए इस स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताया. ट्वीट के मुताबिक, चुनाव के चलते फ़र्ज़ी पोस्ट वायरल किया जा रहा है. इस मामले में उन्होंने बागपत पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
#Baghpat चुनाव पर झूठा पोस्ट बनाकर वाइरल किया जा रहा है। @baghpatpolice को तहरीर दी गई है|
विकास पर जवाब जब दे नहीं पा रहे तो Photoshop द्वारा फ़र्ज़ी पोस्ट बनाने वाले कौन हैं जनता पहचान ले!! pic.twitter.com/6BNqKoKZQ3
— Jayant Singh (@jayantrld) February 4, 2022
यूपी विधानसभा चुनाव में कुछ गिनती के दिन बाकी है. और ऐसे में इससे जुड़ी फ़र्ज़ी और भ्रामक सूचनाओं में भी तेज़ी आयी है. ऑल्ट न्यूज़ पहले भी इस तरह के कई फ़र्ज़ी पोस्ट्स या खबर के बारे में फ़ैक्ट-चेक आर्टिकल्स लिख चुका है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.