चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति ने पहले भारतीय पोशाक पहना और फिर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए गए। तस्वीर के साथ साझा किये गए मलयालम संदेश के अनुसार –“ഹെല്ലോ …. അൽ കമ്മീസ്..അൽ സഖാപ്പീസ് …അൽ സുടാപ്പിസ്….യഥാർഥ മോഡി മാജിക് നിങ്ങള്ക്ക് കാണണോ…ദാണ്ടെ കിടക്കുന്നു……ഭാരതത്തിൽ നിന്ന് പാകിസ്ഥാനിൽ പോയ ചൈനീസ് പ്രീമിയർ……ഇന്ത്യൻ ഡ്രെസ്സിൽ……” यह तस्वीर शी जिनपिंग की चेन्नई की दो दिवसीय यात्रा के बाद इंटरनेट पर साझा की गई है, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात की थी।
कुछ फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने इस तस्वीर को समान दावे से साझा किया है।
फोटोशॉप की हुई तस्वीर
गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि मूल तस्वीर में शी जिनपिंग ने काले रंग का सूट पहना हुआ था। इस तस्वीर को रॉयटर्स के एक फोटोग्राफर थॉमस पीटर ने लिया था। तस्वीर के साथ साझा कैप्शन के मुताबिक -“चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2 नवंबर, 2018 को बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी”-अनुवाद।
साझा की गई तस्वीर को गौर से देखने पर, यह स्पष्ट रूप से मालूम होता है कि तस्वीर को काफी खराब तरीके से फोटोशॉप किया गया है जिसमें चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग हवा में खड़े हुए दिखाई दे रहे है।
व्यंग को वास्तविक बताकर किया साझा
11 अक्टूबर को ट्विटर हैंडल @atheist_krishna ने इस तस्वीर को व्यंग के तौर पर बनाया था। हालांकि, बाद में इसे सोशल मीडिया में कई लोगों द्वारा वास्तविक बताकर साझा किया गया।
Series Of Events…….. pic.twitter.com/zepfEh3yqX
— Krishna (@Atheist_Krishna) October 11, 2019
इससे पहले, @atheist_krishna ने एक और व्यंग्यात्मक फॉटोशॉप की गई तस्वीर, जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना प्रमुख क़मर जावेद के साथ विपक्षी नेताओं को दिखाया गया है, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा असली मानकर साझा किया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.