रैली को संबोधित कर रहे एक व्यक्ति का 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित है। क्लिप की शुरुआत वक्ता द्वारा ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ चिल्लाते हुए होती है। यह वीडियो इस दावे से साझा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति मुंबई के चंदिवली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नसीम खान है। कई ट्विट्टर यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, यह फेसबुक पर भी वायरल है।
इनसे नफरत क्यों ना करूँ…..??? बताओ
फिर तुम कहो में कांग्रेस से नफरत ना करू!!
मूर्ख मु…. से नफरत ना करू!!
मुझे बताओ क्यों ना करू??
कांग्रेसी नेता नसीम खान पाकिस्तान जिंदाबाद बोलता है और मुस्लिम जनता उस पर ताली बजाती है😡Posted by दिल से भाजपा on Thursday, 6 February 2020
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने 7 फरवरी, 2020 को ट्वीट करते हुए इस वीडियो की सच्चाई जाननी चाही है।
क्या कोई मेरे लिए इस विडीओ की सत्यता की जाँच कर सकता है?
Social Media में लोगों का कहना है यह व्यक्ति कांग्रेस का नेता नसीम खान है जो पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहा है और मोदी जी को challenge कर रहा है ..
Please run a fact check on this friends ..do let me know .. pic.twitter.com/7SyM2dkE4V— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 7, 2020
इस वीडियो को फेसबुक पर समान दावे से साझा किया गया है –“यह है चांदिवली मुंबई से विधायक नसीम खान – कांग्रेसी! पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर, मोदी जी और राजनाथ सिंह जी को कैसे धमकी दे रहा है, ….!आक थू 😡 #जिहादी #कटपीस” .
तथ्य जांच
वीडियो में ऊपर की और दाएँ कोने में ‘मुर्शिदाबाद मुशायरा’ का लोगो दिखाई दे रहा है। ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर सर्च किया और हमे समान नाम से एक यूट्यूब चैनल मिला। हमें उस घटना का पूरा वीडियो मिला जिसमें नसीम खान बोल रहे थे। वीडियो मुंबई में आयोजित एक मुशायरा कार्यक्रम से संबंधित था, और जून 2016 में अपलोड किया गया था।
उपरोक्त वीडियो में, व्यक्ति को 2:36:00 मिनट पे कहते हुए सुना जा सकता है। ऑल्ट न्यूज़ ने पता लगाया कि वह वास्तव में कांग्रेस के राजनेता नसीम खान हैं, जो वर्तमान में मुंबई, महाराष्ट्र में चंदीवली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। हालांकि, सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो क्लिप कर एडिट की गई है।
वीडियो में 2:41:24 से 2:42:00 में, वह कहते है –“मैं पूछना चाहता हूँ मोदीजी से, की आज यमुना के किनारे दिल्ली में, श्री श्री रविशंकर ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद लगाया, वह राजनाथ सिंह की मौजूदगी में, उनके ऊपर देश द्रोह का मुकदमा चलेगा या नहीं, अगर हिम्मत है मोदीजी के अंदर , राजनाथ ने अगर अपनी माँ का दूध पिया है, तो देशद्रोह का मुकदमा चला के दिखाए”
नसीम खान, 2016 में दिल्ली में उनके द्वारा आयोजित मेगा कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर और ‘विश्व संस्कृति महोत्सव’ के बारे में बात कर रहे थे। कार्यक्रम में, रविशंकर ने कहा था कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारों को ‘जय हिन्द’ के नारों के साथ हाथ मिलाने के लिए कहा था, इस बयान पर कई विवाद भी हुए थे।
यूट्यूब से यह वीडियो इस तथ्य-जाँच रिपोर्ट के बाद हटा ली गई है, लेकिन इसे नीचे देखा जा सकता है।
WATCH: How a 2016 speech by Congress MLA Naseem Khan was clipped to falsely claim that he said 'Pakistan Zindabad'. pic.twitter.com/nmgDN0qk8D
— Alt News (@AltNews) October 15, 2019
यह ध्यान देने लायक बात है कि प्रसारित वीडियो 2016 का है और इसे एडिट किया गया है। कांग्रेस विधायक नसीम खान ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नहीं कहा था, लेकिन श्री श्री रविशंकर के एक बयान का जिक्र कर रहे थे। इस वीडियो क्लिप की पड़ताल पहले भी बूमलाइव द्वारा की गई है।
[इस लेख में 7 फरवरी, 2020 को संबित पात्रा का ट्वीट शामिल कर अपडेट किया गया है।]सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.