रानू मंडल ने अयोध्या मे चर्च के लिए जगह मांगी..आपको नहीं लगता ये स्टेशन पर भीख मांगती ही ठीक थी..?? ये तो सिर पर बैठ गई..!
उपरोक्त संदेश सोशल मीडिया में व्यापक रूप से वायरल है। रानू मंडल, जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर गाये हुए गीत के वीडियो वायरल होने के बाद प्रसिद्धि पायी है, अगर फेसबुक और ट्वीटर उपयोगकर्ता के दावे पर यकीन करें, तो उन्होंने अयोध्या में चर्च बनाने के लिए ज़मीन की मांग की है।
रानू मंडल ने अयोध्या मे चर्च के लिए जगह मांगी..🙄
आपको नहीं लगता ये स्टेशन पर भीख मांगती ही ठीक थी..?? ये तो सिर पर बैठ गई….!— ANUJ BAJPAI (@Real_Anuj) November 12, 2019
उपरोक्त ट्वीट अनुज बाजपाई की है, जिसे करीब 1900 बार रिट्वीट किया गया है। यह समान संदेश फेसबुक पर भी वायरल है।
इस दावे को मधु किश्वर ने भी उद्वरित किया है, “दुखद, कैसे मिशनरीज़ ने उन्हें रेलवे स्टेशन पर रहते हुए नहीं खोजा?” (अनुवाद)
तथ्य जांच
ऑल्ट न्यूज़ को मीडिया संगठन का ऐसा कोई भी लेख नहीं मिला, जिसमें बताया गया हो कि उन्होंने अयोध्या में चर्च बनाने की बात को सार्वजानिक रूप से रखा है। खोजने पर हमें द फॉक्सी का एक लेख मिला, जिसे समान संदेश वाली एक ट्वीट के साथ पोस्ट किया गया था।
Breaking News..😡😡
रानू मंडल ने #अयोध्या मे चर्च के लिए जगह मांगी..🙄 आपको नहीं लगता ये स्टेशन पर ही ठीक थी..?? ये तो सिर पर बैठ गई….!https://t.co/k5m9mIrMoC— डा.सीमा (@seematri6) November 11, 2019
द फॉक्सी व्यंग प्रकाशित करने वाली वेबसाइट है। उनके परिचय के अनुसार, “द फॉक्सी एक मीडिया कंपनी है जो युवा, बुद्धिमान और विविध दर्शकों से जुड़ने के लिए व्यंग बनाती है। बेफिक्र पत्रकारिता (LOL), विचारपूर्ण कॉमेडी, उच्च गुणवत्तापूर्ण स्टोरी टेलिंग से हम उन विषयो पर बात करते है, जिसे आज के दौर में युवाओं के लिए निषेध माना गया है।” (अनुवादित)
द फॉक्सी द्वारा रानू मंडल पर लिखे गए लेख के अनुसार, “सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या विवाद पर एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। दोनों पक्ष – हिन्दू और मुस्लिम – कुछ ने इस फैसले को स्वीकार किया और कुछ ने इसे नकारा है। इन सबमें भारत का एक समुदाय ईसाई को खुद के बाहरी होने का अनुभव हुआ है। इसलिए, कुछ ईसाई संगठनों ने एक साथ आकर अपनी ओर से बोलने के लिए ईसाई, रानू मंडल को खड़ा किया है। रानू मंडल ने अयोध्या में ईसाई के लिए कुछ ज़मीन देने की मांग की है ताकि वहाँ पर एक भव्य चर्च का निर्माण करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट कुछ ज़मीन ईसाई पक्ष को दे देगी तो यह भारत की सच्ची धर्म निरपेक्षता का प्रदर्शन होगा।” (अनुवाद)
रानू मंडल पर किये गए एक व्यंग, जिसमें वह अयोध्या में चर्च बनाने के लिए ज़मीन की मांग कर रही है, सोशल मीडिया में वास्तविक बताकर साझा गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.