एक स्नाइपर को कथित आतंकी ठिकानों पर निशाना साधते हुए दर्शाने का एक वीडियो इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना ने इस्लामीक आतंकवादियों को दो किलोमीटर की दूरी से खत्म किया। अरविन्द टैंक ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है –“अमेरिकन सैनिको ने 2 किलोमीटर की दूरी से उड़ाए इस्लामिक जिहादियो के सर मज़ेदार वीडियो देखें”
अमेरिकन सैनिको ने 2 किलोमीटर की दूरी से उड़ाए इस्लामिक जिहादियो के सर
मज़ेदार वीडियो देखें 🚩🚩🚩👇👇 pic.twitter.com/3kkDpYlxAT— अरविन्द टाँक 💯% फ़ॉलोबेक़ (@tankarvind) November 1, 2019
कई अन्य लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। फेसबुक उपयोगकर्ता प्रेमिला ताम्रकार ने इस वीडियो को समान संदेश के साथ पोस्ट करते हुए समान क्लिप के एक अन्य वीडियो को भी पोस्ट किया है।
अमेरिकन सैनिको ने 2 किलोमीटर की दूरी से उड़ाए इस्लामिक जिहादियो के सर
मज़ेदार वीडियो देखें 🚩🚩🚩👇👇👇Posted by Pramila Tamrakar on Friday, 1 November 2019
ट्विटर पर यह वीडियो समान दावे के साथ जुलाई 2018 से ही प्रसारित हो रहा है।
अमेरिकन सैनिको ने 2 किलोमीटर की दूरी से उड़ाए इस्लामिक जिहादियो के सर
मज़ेदार वीडियो pic.twitter.com/fsYSJ0oMeE— Dr Yudhyavir Singh (@yudhyavir) July 3, 2018
तथ्य जांच
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो किसी गेम का है। वायरल वीडियो में 29वें सेकंड पर, दृश्यों में एक चेतावनी देखा जा सकता है, जिसके अनुसार –“शिकार करें और कैंप के दुश्मनो को खत्म करें।” (अनुवाद)
इसके अलावा, वीडियो में 66वें सेकंड पर हमें एक और संकेत मिलता है कि यह वीडियो किसी गेम का है क्योंकि पॉप-मैसेज कीबोर्ड की (W, S) को ज़ूम इन और आउट करने के लिए बताया जाता है।
यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को इस गेम का एक लंबा वीडियो मिला। यह 2010 में रिलीज़ हुई गेम ‘मैडल ऑफ़ हॉनर’ के “मिशन 7 – फ्रेंड्स फ्रॉम अफार” का है। इसके मालिक डिजिटल इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट के वैश्विक नेता एलेक्ट्रोनिक आर्ट्स (EA) है।
निष्कर्ष के तौर पर, ‘मैडल ऑफ़ हॉनर’ नामक गेम का एक वीडियो सोशल मीडिया में कई लोगों ने इस झूठे दावे से साझा किया कि अमेरिकी सेना ने एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक आतंकियों को मार गिराया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.