एक ध्वस्त जगह पर नमाज़ अदा करने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। अपने ट्वीटर परिचय में खुद को पाकिस्तान के पेशावर से बताने वाली एक उपयोगकर्ता शरीन ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया है कि, यह तस्वीर अयोध्या की ध्वस्त बाबरी मस्जिद को हिन्दुओं को सौंपने के पहले वहाँ पर अदा की गई आखरी नमाज़ की है। संदेश है, “بابری مسجد میں آخری نماز ادا کر دی گئی۔۔ اس کے بعد مسجد ہندووں کے سپرد کردی جائے گی۔۔,”
بابری مسجد میں آخری نماز ادا کر دی گئی۔۔
اس کے بعد مسجد ہندووں کے سپرد کردی جائے گی۔۔ pic.twitter.com/JeToZBoEEF— Shereen🌷 (@Pukhtaana) November 10, 2019
कुछ अन्य उपयोगकर्ता इस समान तस्वीर को इसी दावे से ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं।
दिल्ली की फ़िरोज़शाह कोटला की पुरानी तस्वीर
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से, हमने पाया कि यह तस्वीर 2008 की है। यह तस्वीर 9 दिसंबर, 2008 को नई दिल्ली में फ़िरोज़शाह कोटला मस्जिद में खींची गई थी। इस तस्वीर को गुरिंदर ओसन ने खिंचा था। Associated Press पर मौजूद इस तस्वीर के साथ साझा कैप्शन के मुताबिक, “मुस्लिमों ने इस जगह पर ईद अल-अधा की नमाज़ ऐडा की।” (अनुवाद)
नई दिल्ली के फ़िरोज़शाह मस्जिद में नमाज़ अदा करने की एक ग्यारह साल पुरानी तस्वीर को इस झूठे दावे से साझा किया गया कि यह हिन्दुओं को सौंपने से पहले अयोध्या की बाबरी मस्जिद में मुस्लिमों द्वारा आखिरी नमाज़ अदा करने की तस्वीर है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.