हिंदी समाचार चैनल आज तक के प्रसारण का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में इस दावे से प्रसारित है कि RBI 2000 रुपये के नोट का चलन बंद कर रहा है।
उपरोक्त स्क्रीनशॉट को ज़्यादातर मेसेजिंग प्लेटफार्म पर साझा किया जा रहा है। तस्वीर में शामिल जानकारियों से यह मालूम होता है कि इसे आज तक द्वारा प्रसारित किया गया है, जिसके मुताबिक,
1. RBI ने 2000 रुपये के नोट पर लगाया प्रतिबंध।
2. मौजूदा 2000 रुपये के नोट का बदलाव 31 दिसंबर तक किया जा सकता है।
3. एक समय पर सिर्फ 50,000 रुपये तक के नोट का बदलाव किया जा सकता है।
इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ के अधिकृत मोबाइल एप कई लोगों ने इसे भेजा है।
तथ्य जांच: RBI ने नहीं उठाया ऐसा कोई कदम
इसकी पड़ताल पहले भी ऑल्ट न्यूज़ द्वारा की जा चुकी है, जिसमें इस जानकारी को गलत पाया गया है। RBI द्वारा ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है। RBI द्वारा बताया गया कि कोई भी संचार केंद्रीय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है, जहां ऐसी कोई भी सूचना मौजूद नहीं है। इसके अलावा, RBI के संचार विभाग द्वारा ऑल्ट न्यूज़ को इस बात की पुष्टि की गई है।
आज तक द्वारा की गई पड़ताल का स्क्रीनशॉट
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि प्रसारित किया गया स्क्रीनशॉट, वास्तव में चैनल द्वारा किये गए प्रसारण का है। हालंकि, यह तस्वीर भ्रामक प्रतीत होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह तस्वीर आज तक के एक कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान ली गई है, यह प्रसारण अफवाहों की पड़ताल करने के लिए चैनल द्वारा चलाया जाता है। इस बात का संकेत तस्वीर में ही दिखाई देता है, तस्वीर में ‘वायरल खबर का दावा’ लिखा हुआ है। चैनल द्वारा वीडियो रिपोर्ट को ट्वीट किया गया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
क्या देश में फिर होगी नोटबंदी? 2000 के नोट नहीं रहेंगे लीगल टेंडर?#ViralTest
अन्य वीडियो के लिए क्लिक करें https://t.co/0lHmKyYioS pic.twitter.com/EnPuNEivAc— आज तक (@aajtak) October 19, 2019
आज तक चैनल के तथ्य-जांच कार्यक्रम का एक स्क्रीनशॉट, जिसमें RBI द्वारा 2000 रुपये पर प्रतिबंध लगाने के दावे की पड़ताल की गई है, मेसेजिंग प्लेटफार्म पर विपरीत दावे से साझा किया जा रहा है। यह ध्यान देने लायक है कि RBI द्वारा 2000 रूपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने का कोई कदम नहीं उठाया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.