उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक रैली के दौरान भाषण देने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. उन्होंने कथित तौर पर ये कहा कि बढ़ती मुस्लिम आबादी के कारण भाजपा शासन ‘ज़ल्द ही खत्म हो जाएगा.’ बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें अली को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “अब तुम्हारा राज ख़तम हो जाएगा, आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की इतनी… और आगे सत्ता में आ जाएंगे.” अमित मालवीय ने महबूब अली की बयान को ‘बीजेपी के लिए खतरा’ बताया. (आर्काइव)
अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में हो रही “संविधान सम्मान” सभा में बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है।
सपा विधायक ने भाजपा को धमकाते हुए कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मुस्लिम आबादी अब बढ़ रही है।
बताइए ऐसे-कैसे चलेगा? pic.twitter.com/BsvxnwHTYd
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 30, 2024
बिजनौर पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो बयान के मुताबिक, महबूब अली के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों के लिए कोतवाली सिटी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज़ की गई थी.
#BijnorPolice
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सम्बंध में थाना कोतवाली शहर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/V22G1UMAO7— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 30, 2024
न्यूज़ एजेंसी ANI, PTI, रिपब्लिक भारत, ज़ी न्यूज़, इकोनॉमिक टाइम्स, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, NDTV, एबीपी लाइव, ETV भारत, द हिंदू, लाइव मिंट और इंडिया डॉट कॉम जैसे मेनस्ट्रीम के आउटलेट सहित कई मीडिया हाउस ने रिपोर्ट किया कि विधायक महबूब अली ने कहा कि बढ़ती मुस्लिम आबादी से भाजपा शासन खत्म हो जाएगा.
कई मेनस्ट्रीम न्यूज़ चैनल्स ने भी इस मुद्दे पर बुलेटिन प्रसारित किए. आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि महबूब अली जैसे मंत्री धर्म के नाम पर अपना राजनीतिक कारोबार चला रहे हैं. (आर्काइव)
टाइम्स नाउ ने भी इस मुद्दे पर रिपोर्ट की थी. चैनल द्वारा ये क्लिप चलाई गई, जिसके बाद इस मुद्दे पर एक पैनल चर्चा हुई. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का एक वीडियो बयान प्रसारित किया गया जिसमें उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी का ‘छिपा हुआ एजेंडा’ उजागर हो गया है. (आर्काइव)
हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी और टाइम्स नाउ नवभारत ने भी इस मुद्दे पर रिपोर्ट करते हुए वायरल क्लिप को प्रसारित किया, साथ ही ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, न्यूज़18 उत्तराखंड और न्यूज़18 उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल्स ने भी.
पत्रकार राहुल शिवशंकर ने वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ ट्वीट किया. ये ध्यान देने वाली बात है कि पहले भी राहुल शिवशंकर के ग़लत दावे पर कई बार ऑल्ट न्यूज़ ने फ़ैक्ट-चेक किया गया है. (आर्काइव)
“Your rule will come to an end. Population (abaadi) of Muslims is rising. We’ll come to power.” SP MLA Mehboob Ali warns U.P CM Yogi Adityanath.
Regime change through weaponisation of demography reeks of a Ghazwa-e-Hind mindset straight out of medieval era.
Listen carefully: pic.twitter.com/oeapRpapct— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 30, 2024
लोकप्रिय राईटविंग प्रकाशन स्वराज्य और राईटविंग प्रॉपगेंडा आउटलेट ऑपइंडिया ने भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी के विधायक मेहबूब अली ने भारत में बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर बीजेपी को ‘धमकी’ दी थी.
वीडियो को कई ट्विटर इन्फ्लुएंसर ने भी शेयर किया गया था, जिनमें भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, RSS संचालित पांचजन्य, पत्रकार दिलीप मंडल, न्यूज़ 18 के पत्रकार आनंद नरसिम्हन, अंशुल सक्सेना और सिलसिलेवार ग़लत सूचना फैलाने वाले @MrSinha_ और @TimesAlgebraIND शामिल थे.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि मीडिया आउटलेट्स द्वारा रिपोर्ट में इस्तेमाल किया गया वीडियो जिसमें दावा किया गया था कि SP विधायक महबूब अली ने बिजनौर में विवादास्पद, सांप्रदायिक बयान दिया था, उसे क्रॉप किया गया था. उनके भाषण के पूरे, यानी बिना क्रॉप किए वीडियो में देखा जा सकता है कि महबूब अली ने ये नहीं कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है. इसके बजाय, उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना, इस दावे के लिए राईटविंगर्स को जिम्मेदार ठहराया और उन पर जनता को डराने के लिए ये नैरेटिव का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. यानी, ये दावा ग़लत है कि महबूब अली ने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है और इसलिए भाजपा शासन ज़ल्द ही खत्म हो जाएगा. असल में वो ये संदर्भित कर रहे थे कि कैसे राईटविंगर्स ने इस नैरेटिव को डराने की रणनीति के रूप में इस्तेमाल किया है.
नीचे बिना क्रॉप किया गया वीडियो दिया गया है, उसके बाद संबंधित हिस्से का ट्रांसक्रिप्शन है.
हर व्यक्ति मुल्क में अमन चाहता है. हर व्यक्ति मुल्क में शांति चाहता है, हम भाईचारा, मोहब्बत के साथ रहना चाहते हैं. अमनपरस्ती के ऊपर हमारे लिए कुछ भी नहीं है. लेकिन, यहीं कुछ लोग आते हैं, अब प्रतिशत बढ़ रहा है. कान में कहेंगे, झोला डालके आएंगे, आने वाले वक्त में संभल जाओ. अब तुम्हारा राज़ ख़तम हो जायेगा. आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की इतनी… और आगे सत्ता में आ जाएंगे…’ ये काम तो मुगलों की बस की नहीं है जो 850 साल हुकूमत कर गए. उनकी परेशानी कुछ नहीं हुई. आज गुमराह करके देश को चलने वाले ये ऐतवार कर लें कि हिंदुस्तान का आवाम जग चुका है, संसद में भी जवाब दिया है और आने वाले 2027 में आप जरूर जाएंगे. और इंशाअल्लाह हम (समाजवादी पार्टी) आएंगे जरूर…’
ऑल्ट न्यूज़ ने विधायक के बेटे परवेज़ अली से बात की, जिन्होंने कहा, “मेरे पिता, 6 बार विधायक, चार बार कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, हाल ही में पार्टी द्वारा आयोजित बिजनोर के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. अपने भाषण के दौरान, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश शांति चाहता है, लेकिन कुछ ग्रुप (RSS और भाजपा कार्यकर्ताओं का ज़िक्र करते हुए) ये झूठी कहानी फैलाकर डर पैदा करने की कोशिश करते हैं कि मुस्लिम आबादी अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि ये कार्यकर्ता इस ग़लत सूचना का प्रचार करने के लिए गांवों का दौरा करते हैं. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर डाला कि कैसे सत्ता में बैठे ऐसे लोगों का संसद में सामना किया गया है, जो जनता को गुमराह करके शासन करते हैं, और आत्मविश्वास से कहा कि 2027 के चुनावों में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी और समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी. दुर्भाग्य से, कई मीडिया आउटलेट्स ने उनके भाषण की एक पंक्ति को संदर्भ से बाहर कर दिया और उनके मैसेज को ग़लत तरीके से प्रसारित किया.
इससे साफ है कि सपा विधायक महबूब अली ने बीजेपी को मुस्लिम आबादी बढ़ने की ‘धमकी’ नहीं दी थी. उन्होंने एक उदाहरण के रूप में ज़िक्र किया कि कैसे बढ़ती मुस्लिम आबादी की कहानी को वोट हासिल करने के लिए कुछ लोगों द्वारा डराने की रणनीति के रूप में इस्तेमाल किया गया था. लेकिन लगभग सभी प्रमुख मीडिया घरानों ने उनके बयान के एक हिस्से को क्लिप किए गए वीडियो के आधार पर झूठी रिपोर्ट पब्लिश की.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.