ट्विटर यूज़र @bindasfauji ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक महिला सामान लेकर सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है. महिला आस-पास से गुज़र रहे लोगों से मदद मांगती है लेकिन लोगों ने उसे अनदेखा कर दिया. लेकिन मिलिट्री यूनिफ़ॉर्म पहने 2 लोगों ने उसकी मदद की. ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘रेस्ट एश्योर्ड इंडिया. . . फौज आपको कभी निराश नहीं करेगी और हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी! जय हिन्द!”. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
न्यूज़ पोर्टल द न्यू इंडियन के कार्यकारी संपादक रोहन दुआ ने भी ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट किया. उनके ट्वीट को लगभग 1,500 बार रिट्वीट मिले हैं.
Why you must always respect men in uniform & their sacrifice for thr country..
That for no rhyme or reason, their contribution in any part of the country is a primer on how to build an nation, secure country’s pride and preserve her glory.
Learn…
❤️🇮🇳pic.twitter.com/ruJ1JzgnkI— Rohan Dua (@rohanduaT02) December 19, 2021
कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया.
वीडियो वेरिफ़िकेशन
सोशल मीडिया पर एक और स्क्रिप्टेड वीडियो असली मानकर शेयर किया गया. इस वीडियो को प्रिया नाम की एक एक्ट्रेस ने अपने वेरीफ़ाइड फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से पोस्ट किया है.
वीडियो के शुरुआत में 10 सेकंड पर स्क्रीन पर लिखा है, “ये गर्भवती महिला सीढ़ियां चढ़ने के लिए मेहनत कर रही थी और तभी ये हुआ.”
‘सी मोर’ (और देखें) पर क्लिक करने पर कैप्शन में आगे लिखा है, ‘देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि इस पेज से स्क्रिप्टेड ड्रामा भी शेयर किये जाते हैं. ये शॉर्ट फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं.”
ये डिस्क्लेमर स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखता है इसीलिए ऐसा माना जा सकता है कि इसे लोग शेयर करने से पहले पूरा पढ़ते नहीं होंगे. इस तरह के वीडियो को काफी बार देखे जाने का एक प्रमुख कारण ये है कि इन्हें असली सीसीटीवी फ़ुटेज के रूप में शेयर किया जाता है. जबकि ये एक नाटक है.
यानी, एक ऐसा वीडियो असली मानकर शेयर किया गया जिसकी पटकथा पहले से लिखी थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.