तिरुपति बालाजी मंदिर में बनने वाले ‘प्रसाद’ में जानवर की चर्बी के कथित इस्तेमाल पर बढ़ते विवाद के बीच, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया है कि लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली घी की आपूर्ति ‘A R फ़ूड्स (प्राइवेट) लिमिटेड’ नामक कंपनी करती है. इस संदर्भ में इस कंपनी के पांच मुस्लिम कर्मचारियों के नाम वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है.
नियमित रूप से सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार शेयर करने वाले एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र @RealBababanaras ने वायरल स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इसे 4 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. (आर्काइव)
Multiple social media posts claiming that following are the top management names of the Tamil Nadu company supplying desi ghee to Tirupati Balaji. Is this true ? pic.twitter.com/R0e39KqjRp
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 22, 2024
BJYM से जुड़े X-वेरिफ़ाइड यूज़र @shauryabjym ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यही दावा किया. ट्वीट में लिखा है कि नाम से ही इनके कुकृत्य का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. (आर्काइव)
तिरूपति बालाजी मैं देसी घी की सप्लाई करने वाली कंपनी के डायरेक्टर के नाम निम्नलिखित हैं
नाम से ही इनके कुकृत्य का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं !!👇👇 pic.twitter.com/aryqxcytqN
— Shaurya Mishra (@shauryabjym) September 22, 2024
एक्स पर कई अन्य यूज़र्स ने भी स्क्रीनशॉट को वायरल दावे के साथ शेयर किया. (आर्काइव्स –1, 2, 3)
ये दावा फ़ेसबुक पर भी वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने कंपनी ‘A R फ़ूड्स (प्राइवेट) लिमिटेड’ की तलाश की. स्क्रीनशॉट में दिया गया नाम सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि ये वही कंपनी है जिसने तिरुपति मंदिर को घी की आपूर्ति की. हमें इस कंपनी का लिंक्डइन पेज मिला जिसमें कंपनी को इस्लामाबाद, पाकिस्तान में स्थित खाद्य और पेय पदार्थों का कारोबार करने वाली कंपनी के रूप में बताया गया था.
गौरतलब है कि वायरल स्क्रीनशॉट में पांचों कर्मचारियों की लोकेशन ‘पाकिस्तान’ है. ये स्वाभाविक है क्योंकि वे इस्लामाबाद स्थित एक संगठन के कर्मचारी हैं. हालांकि, इस संगठन और इसके कर्मचारियों का तिरूपति मंदिर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली. 21 सितंबर की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम को घी की आपूर्ति करने वाली कंपनी का नाम ‘A R डेयरी फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड‘ है. तमिलनाडु में स्थित इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी.
हमने कंपनी के डिटेल्स की जांच की. मालूम चला कि ये कंपनी तमिलनाडु के डिंडीगुल शहर में स्थित है. तीन निदेशक, राजशेखरन सूर्यप्रभा, राजू राजशेखरन और S R श्रीनिवासन इसके प्रबंधक हैं.
यानी, ये साफ है कि मुस्लिम कर्मचारियों के नामों वाला वायरल स्क्रीनशॉट का तिरुपति लड्डू विवाद से कोई संबंध नहीं है. ये पाकिस्तान स्थित एक खाद्य और पेय कंपनी के कर्मचारी डिटेल्स से लिया गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस विवाद को सांप्रदायिक ऐंगल देने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को घी के आपूर्तिकर्ताओं में से एक तमिलनाडु स्थित कंपनी है जिसका नाम ‘A R डेयरी फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड’ है. राजशेखरन सूर्यप्रभा, राजू राजशेखरन और S R श्रीनिवासन इस संगठन के निदेशक हैं.
प्रांतिक अली ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.