ट्रिगर चेतावनी: हत्या, आत्महत्या, बच्चों के ख़िलाफ़ हिंसा

इस वाक़िये से संबंधित असल वीडियो के दृश्य दर्शकों को विचलित कर सकते हैं, इस कारण इस आर्टिकल में केवल स्क्रीनशॉट्स का उपयोग किया गया है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला और उसके तीन बच्चों के शवों के विचलित कर देने वाले दृश्य हैं. यूज़र्स का दावा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है और “कट्टरपंथी इस्लामवादी” गुटों ने तथाकथित रूप से मयमनसिंह ज़िले के गिरीपुर गाँव में एक हिंदू परिवार पर हमला किया है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के रिज़ाइन के बाद से ही बांगलादेश में हिन्दूओं पर हमले की घटनाएं सामने आयी थीं और इसे लेकर कई गलत भ्रामक दावे भी शेयर किये गए थे. ऐसे दावे मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के समय तक भी ऐसे ही चले आ रहे हैं.

X हैन्डल ‘@Sanatan Voice’ (@SanatanVoice_in) ने ये वीडियो ऐसे दावे के साथ शेयर किया कि एक माँ और तीन बच्चे इस हमले में घायल हुए हैं. हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. (आर्काइव)

X यूज़र मेघ अप्डेट्स (@MeghUpdates) ने ये वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि “कट्टरपंथी इस्लामवादियों” ने मयमनसिंह ज़िले के गिरीपुर गाँव में एक हिंदू परिवार पर हमला किया है, और साथ ही बलात्कार और तोड़फोड़ भी किये. इस ट्वीट को 33,000 से ज़्यादा व्यूज़ मिलें और 750 यूज़र्स ने इसे रीट्वीट भी किया. हालांकि बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया.

रिडर्स ध्यान दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी इस यूज़र द्वारा किए गए कई भ्रामक और झूठे ट्वीट्स का फैक्ट चेक किया है, इसमें बांग्लादेश की स्थिति से संबंधित झूठी सूचनाएं भी शामिल हैं.

एक और वेरिफ़ाइड यूज़र, सुनंदा रॉय (@SaffronSunanda) ने भी ये वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि मुस्लिम दोषियों ने उस महिला का बलात्कार किया और बच्चों पर हमला किए जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये. ये फ़ैक्ट चेक लिखे जाने तक इस पोस्ट को 19,000 व्यूज़ और इसे 870 रीट्वीट मिलें हैं. (आर्काइव)

अमिताभ चौधरी (@MithilaWaala) ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया.

इसी दावे के साथ कई यूज़र्स ने ये वीडियो X पर पोस्ट किया हैं.

फैक्ट-चेक

इस दावे की पड़ताल करने के किए हमने गूगल पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में 7 नवंबर की एक रिपोर्ट मिली.  इस रिपोर्ट में लिखा है कि नवंबर 6 को एक 32 वर्षीय महिला बबीता ने अपने तीन बच्चों रिया, सूरज और सुजीत को मार दिया जिनकी उम्र क्रमशः 8, 5 और 3 थी. ये घटना बिहार के पूर्णिया ज़िले के किलपारा गाँव में घटी थी.

अपने तीन बच्चों को घर के अंदर फाँसी लगा कर उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शुरुआती छानबीन में सामने आया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो इसके लिए दवाएँ भी लेती थी.

इसे ध्यान में रखते हुए इस घटना के बारे में वीडियो रिपोर्ट खोजी. हमें एक वीडियो रिपोर्ट मिली जो 7 नवंबर को अपलोड की गई थी. हालांकि, वीडियो में शामिल विचलित कर देने वाले दृश्यों के कारण उसे इस आर्टिकल में एड नहीं कर रहे हैं.

इस वायरल वीडियो को यूट्यूब रिपोर्ट से कंपेर करने के बाद ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो दरअसल पूर्णिया की बबीता देवी और उनके तीन बच्चों की मृत्यु की घटना से संबंधित हैं.

हमें एक और (यूट्यूब वीडियो) मिला जिसे खबर सीमांचल नामक एक न्यूज़ संस्था ने अपलोड किया है. इस वीडियो में भी पूर्णिया की इस घटना के बारे में बताया गया है.

हमें इंडिया टीवी न्यूज़, ईटीवी भारत न्यूज़, आज तक जैसे न्यूज़ चैनलों की रिपोर्ट्स भी मिलीं जिसमें नवंबर 6 की इस घटना के बारे में यही बात बताई गया है.

यानी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक महिला और तीन बच्चों के शवों के विचलित कर देने वाले दृश्य हैं बांग्लादेश की घटना से जुड़े नहीं हैं. बल्कि ये वीडियो पूर्णिया, बिहार का है जिसमें एक माँ द्वारा 3 बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने की घटना दिखती है. ये दावा कि इस वीडियो में बांग्लादेश में हिंदू परिवार पर हमले का है, पूरी तरह से ग़लत है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.