एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ लोग सड़क से एक बुजुर्ग को जबरन पकड़ते हैं और उसकी जटाएं काटते हैं, ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में एक हिन्दू साधू की जटाओं को काट कर उसे मुसलमान बना दिया गया.
अक्सर गलत जानकारी फैलाते हुए पाये जाने वाले चंदन शर्मा ने वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि बांग्लादेश में एक साधु का जबरदस्ती जटा काटकर मुस्लिम बना दिया गया. (आर्काइव लिंक)
बांग्लादेश में एक साधु का जबरदस्ती जटा काटकर मुस्लिम बना दिया गया
यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है
फैक्ट चेक में पुराना वीडियो बता कर यह बोला जा रहा है कि एक असहाय व्यक्ति का मदद किया गया हैलेकिन कोई बताएगा
एक साधु जैसे दिखने वाले व्यक्ति का बाल और मूंछ काटकर उसे मुस्लिम क्यों… pic.twitter.com/X0Ywgp4o1d— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) December 12, 2024
नवीन कुमार नाम के यूजर ने भी वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा किया.
ऑल्ट न्यूज़ को व्हाट्सएप हेल्पलाइन (7600011160) पर भी इस वीडियो के फ़ैक्ट-चेक के लिए रीक्वेस्ट मिली है.
फ़ैक्ट-चेक
बांग्लादेशी फ़ैक्ट-चेकर सोहनुर रहमान ने इस वायरल दावे के साथ पोस्ट किये गए वीडियो पर रिप्लाइ करते हुए कहा, “ये व्यक्ति एक बेघर आदमी था जिसे एक संगठन ने स्वच्छता और पुनर्वास सहायता प्रदान की जो उनके मानवीय प्रयास का हिस्सा है.” इसके साथ ही उन्होंने ‘Mahbub creation’ नाम के एक फ़ेसबुक पेज का लिंक भी शेयर किया है.
यह व्यक्ति एक बेघर आदमी था, जिसे एक संगठन ने स्वच्छता और पुनर्वास सहायता प्रदान की, जो उनके मानवीय प्रयास का हिस्सा है। लेकिन हिंदुत्व प्रोपेगेंडा अकाउंट्स इस वीडियो का दुरुपयोग करके झूठे तौर पर हिंदू उत्पीड़न का दावा कर रहे हैं।
This individual was a homeless man living on the…
— Shohanur Rahman (@Sohan_RSB) December 13, 2024
हमने Mahbub creation नामक फ़ेसबुक पेज चेक किया तो पाया कि वायरल वीडियो इस पेज पर 5 नवंबर को पोस्ट किया गया था. इसके कैप्शन में बांग्ला में लिखा है, “(भिन्न प्रकृति एकजोन मानुष)”, यानी एक अलग स्वभाव का आदमी.
हमें इस पेज पर इसके संचालक महबूब अफरीदी द्वारा 9 दिसंबर को पोस्ट किया गया एक बयान मिला. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि भारत में कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं कि मैंने एक हिन्दू साधू को मुस्लिम बना दिया, जबकि असल में ऐसा नहीं है. वो बिना धर्म देखे रास्ते पर रहने वाले लोगों की मदद करते हैं.
हमें महबूब अफरीदी द्वारा चलाए जाने वाले यूट्यूब चैनल Street Humanity of Bangladesh पर वायरल वीडियो वाला पूरा वीडियो 28 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महबूब की टीम द्वारा बुजुर्ग के बाल काटे गए, उन्हें नहलाया भी गया और साफ कपड़े भी पहनाए. इस यूट्यूब चैनल पर ऐसे कई वीडियोज़ मौजूद हैं जिसमें उन्होंने बेघर लोगों की मदद की है और कई वीडियोज़ में उनकी टीम द्वारा मानसिक विक्षिप्त और सड़क पर रहने वाले लोगों के बाल ट्रिम, इत्यादि कर उन्हें कपड़े पहनाए गए हैं.
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने असहाय लोगों की मदद करने वाले क्रियेटर का वीडियो शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि बांग्लादेश में जबरन एक हिन्दू साधू की जटाएं काटकर उसे मुस्लिम बना दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.