बुलेटप्रूफ जैकेट पहने और असॉल्ट राइफलें ले जाते युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा किया गया है कि कश्मीर में “आतंकवादी घुसपैठ” हुई है। वीडियो में “मुजाहिदीन कश्मीर” शब्द लिखा है और पहले कुछ सेकंड में, एक आदमी की आवाज़ सुनाई देती है। वीडियो की आवाज़ में “जिहाद” और “कश्मीर” शब्द को सुना जा सकता है। इसके बाद, वीडियो में ‘एय वतन तेरे इशारे आ गए’ गाने को सुना जा सकता। है

ट्विटर हैंडल @Ibne_Sena से इस वीडियो को एक लाख अधिक बार देखा गया है।

इस वीडियो को उर्दू संदेश के साथ फेसबुक पर भी ‘KT Kashmir Time News’ द्वारा साझा किया गया है – “کشمیر کی تازہ ترین صورتحال۔ (कश्मीर की वर्तमान स्थिति )  वीडियो को 10,000 से अधिक बार साझा और 2 लाख से अधिक बार देखा गया है।

 

Best of luck
#kashmir
https://urdunewsone.com/
کشمیر کی تازہ ترین صورتحال۔

Posted by KT Kashmir Time News on Sunday, 1 September 2019

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का वीडियो

वीडियो में कई सुराग है जिससे किये गए दावे पर संदेह पैदा होता है कि यह “आतंकवादी घुसपैठ” नहीं है और यह वीडियो किसी सरकारी परिसर में लिया गया है। पहला सुराग, वीडियो में पृष्ठभूमि में वर्दी पहने हुए शख्श को देखा जा सकता है (लाल तीर)। दूसरा सुराग, सभी व्यक्तियों के पास काले रंग की बैग दिखाई दे रही है, जिससे इनका छात्र या प्रशिक्षु होने का अनुमान लगाया जा सकता है (पीले तीर)। तीसरा सुराग, सभी व्यक्तिओं ने समान तरह के बाल कटवा रखे है (हरा तीर)।

हमने देखा कि कई उपयोगकर्ताओं ने वीडियो पर यह दावा करते हुए टिप्पणी की थी कि यह वीडियो खैबर पख्तूनख्वा के कोहाट पुलिस केंद्र में लिया गया था।

गूगल पर सर्च करने से हमें पाकिस्तान के हंगू, केपी के कोहाट में मौजूद पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) मिला। ट्विटर पर ‘Training Hangu’ (ट्रैनिग हंगु) से सर्च करने पर 2 सितंबर का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो के स्कीनशॉट के साथ इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति के फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट साझा किया गया था।

यह वीडियो खैबर पख्तूनख्वा पुलिस में नवनियुक्त अधिकारी नसरुल्ला खान ने पोस्ट किया था, जो पीटीसी हंगू से स्नातक हैं।

 

Posted by Nasrullah Khan on Sunday, 1 September 2019

27 अगस्त को अपलोड की गई खान की प्रोफ़ाइल तस्वीर अकादमी में स्नातक समारोह की है। तस्वीर में टैग किए गए अनगिनत लोगों में पीटीसी हंगू (1, 2, 3) से नए स्नातक हुए लोग शामिल हैं।

फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीर के साथ क्लिप में दिखाई दे रहे व्यक्ति के स्क्रीनशॉट की तुलना करने पर मालूम होता है कि उस व्यक्ति ने ही वीडियो को बनाया था।

आगे इस बात की पुष्टि करने के लिए कि यह वीडियो हंगू के PTC में ही लिया गया था कि नहीं, ऑल्ट न्यूज़ ने ऑनलाइन उपलब्ध परिसर की तस्वीरों की तुलना वीडियो में दिख रही ईमारत और दृश्यों से की। इमारत की दीवारों का रंग (पीला तीर) और बालकनी ग्रिल (लाल तीर) के डिजाइन समान दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, पेड़ पर लगाए गए सफ़ेद रंग को दोनों में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

हालांकि, वीडियो को रिकॉर्ड करने के पीछे का उद्देश्य अनिश्चित है। यह वीडियो मज़ाक में पोस्ट किया गया है या नहीं और इस वीडियो में अंकित’ मुजाहिद्दीन कश्मीर’ लिखने का कारण भी अनिश्चित है मगर यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक पुलिस अकादमी में रिकॉर्ड किया गया था। इसके अलावा, वायरल वीडियो में टैग किए गए कई लोग केपी पुलिस के सदस्य भी हैं, जैसा कि उनके फेसबुक प्रोफाइल से स्पष्ट है।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.