2 मिनट 26 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति खुद को आदित्य ठाकरे बता रहा है. ये व्यक्ति कहता है कि उसी ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की है. इसके अलावा, वीडियो में वो कंगना रनौत के ऑफ़िस तोड़ने का ज़िम्मेदार भी खुद को ही बताता है. फ़ेसबुक पेज ‘राम राज्य सरकार’ ने ये वीडियो 2 अक्टूबर को पोस्ट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक ये पोस्ट 12 लाख बार देखा और 32 हज़ार बार शेयर किया गया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
यह है सुशांत सिंह का असली कातिल जिसने यह कबुला है कि मैने ही मरा है सुशांत सिंह को.👇👇
सभी ग्रुप में डाल दो कल तक रिपब्लिक भारत पर दिखाई देगा और इसकी असलियत सबको दिखाई देगी…
Posted by राम राज्य सरकार on Friday, 2 October 2020
फ़ेसबुक यूज़र शीतल कश्यप ने ये वीडियो इसी दावे से पोस्ट किया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
यह है सुशांत सिंह का असली कातिल जिसने यह कबुला है कि मैने ही मरा है सुशांत सिंह को👇
यह है सुशांत सिंह का असली कातिल जिसने यह कबुला है कि मैने ही मरा है सुशांत सिंह को.👇👇
सभी ग्रुप में डाल दो कल तक रिपब्लिक भारत पर दिखाई देगा और इसकी असलियत सबको दिखाई देगी…
Posted by Sheetal Kashyap on Thursday, 8 October 2020
ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये वीडियो इसी दावे से वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति का चेहरा आदित्य ठाकरे से बिलकुल नहीं मिलता है. ये बात तब साफ हो जाती है जब हम इन दोनों के चेहरे को एक साथ देखते हैं. नीचे हमने इन वीडियो में दिख रहे शख्स के चेहरे को और आदित्य ठाकरे के चेहरे का मिलान दिखाया है. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की गर्दन पर टैटू भी बना हुआ है. जबकि आदित्य ठाकरे की गर्दन पर कोई टैटू नहीं है.
सर्च करने पर मालूम चला कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति साहिल चौधरी है. साहिल फ़रीदाबाद का रहने वाला है और पेशे से एक यूट्यूबर और मॉडल है. 30 सितंबर 2020 की एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल चौधरी ने फ़ेसबुक पेज ‘जस्टिस फ़ॉर ह्यूमेनिटी’ पर ये वीडियो पोस्ट किया था. इसके अलावा, साहिल का दूसरा नाम प्रदीप मोहिंदर सिंह चौधरी भी है. साहिल उर्फ़ प्रदीप ने सोशल मीडिया पर खुद को पत्रकार बताते हुए महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां भी की थी. इसके बाद मुंबई की एक महिला ने 22 अगस्त को साइबर सेल में साहिल चौधरी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, “साहिल दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके समर्थन में करीब 60 विडियोज़ यूट्यूब पर पोस्ट कर चुके थे। इनमें कई विडियोज़ में उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे पर कई विवादित टिप्पणी की थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साहिल चौधरी को सोमवार को उसके घर सेक्टर-19 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था।”. जागरण ने भी साहिल चौधरी की गिरफ़्तारी के बारे में 29 सितंबर को एक आर्टिकल पब्लिश किया है.
बता दें कि साहिल चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने यूट्यूब चैनल और फ़ेसबुक पेज पर कई वीडियोज़ शेयर किए थे. इन वीडियोज़ में साहिल ने बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन उनके खिलाफ़ शिकायत दर्ज होने के बाद इन वीडियोज़ को हटा दिया गया था. उनके कुछ वीडियोज़ फ़ेसबुक पेज ‘जस्टिस फ़ॉर ह्यूमेनिटी’ पर मौजूद हैं. साहिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसे वीडियोज़ अभी भी मौजूद है जिनमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में वो रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर 29 जून को साहिल ने ‘सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या’ कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में साहिल ने सुशांत की आत्महत्या का डेमो दिया है.
फ़ेसबुक पेज ‘जस्टिस फ़ॉर ह्यूमेनिटी’ पर 5 अक्टूबर को साहिल चौधरी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में साहिल अपने पुराने वीडियोज़ में किए गए दावों को ग़लत बताते हुए माफ़ी मांग रहे हैं.
हम समझ गए
#sahilchaudhary #justiceforssr #justiceforhumanity #ssr #underpressure
Posted by Justice For Humanity on Sunday, 4 October 2020
कुल मिलाकर, साहिल चौधरी नाम के एक यूट्यूबर द्वारा आदित्य ठाकरे की नकल कर आदित्य को ऐक्टर सुशांत सुशांत सिंह राजपूत की मौत का ज़िम्मेदार ठहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स इस व्यक्ति को आदित्य ठाकरे बता रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.