“ओल्ड सिटी पिस्ता हाउस से कुछ न खरीदें, न ही कराची बेकरी से लें-(अनुवाद)” –इस संदेश को एक वीडियो के साथ साझा किया गया है, जिसमें एक आदमी को दुकान में भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए देखा जा सकता है। इस संदेश में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे हैदराबाद स्थित बेकरी श्रृंखला, पिस्ता हाउस से कुछ भी न खरीदें। संजय जैन दीनदयाल नाम के फेसबुक यूजर द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो को 400 से अधिक बार साझा किया गया है।

 

DON’T BUY ANYTHING FROM OLD CITY PISTA HOUSE AS WELL DO NOT BUY FROM KARACHI BAKERY

Posted by Sanjay Jain DeenDayal on Sunday, 21 July 2019

कई अन्य व्यक्तियों ने फेसबुक पर यह वीडियो समान संदेश के साथ साझा किया है।

कराची बेकरी को हैदराबाद का बताया

वही वीडियो फेसबुक पर तेलुगु में निम्नलिखित दावे के साथ प्रसारित हो रहा है, “హైదరాబాద్ లోని KARACHI BAKERY లో ఐటమ్స్ చూడండి.. ఎలా పాచిపోయాయో (कराची बेकरी, हैदराबाद में सामान देखें -अनुवादित)।”

इसे अहमदाबाद की मोती बेकरी का भी बताया

यह वीडियो सोशल मीडिया में इस दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है कि यह मोती बेकरी, अहमदाबाद की घटना का वीडियो है।

पुणे की बेकरी के रूप में भी यह प्रसारित

ऑल्ट न्यूज़ को अपने आधिकारिक ऐप पर वीडियो की तथ्य-जांच करने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं जिनमें दावा किया गया है कि यह वीडियो पुणे की नाज़ बेकरी का है।

पाकिस्तान का वीडियो

वीडियो का बारीकी से विश्लेषण करने पर हमने पाया कि खाने के पैकेट पर लगे लेबल पर “ट्रीट बेकरी” लिखा हुआ है। इसके बाद गूगल पर सर्च करने से हमें पता चला कि वीडियो में दिखाई गई दुकान पिस्ता हाउस, हैदराबाद में नहीं बल्कि ट्रीट बेकरी, करांची में स्थित है।

ट्रीट बेकरी, कराची सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को एक स्पष्ट वीडियो मिला जिसमें दुकान के मालिक और ग्राहक के अन्य कर्मियों को भी देखा जा सकता है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी होने का दावा करने वाले शख्स मोहम्मद तहसीन ने कहा, “हमें सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली थी कि बासी खाद्य उत्पाद खाने के बाद एक बच्चे को उल्टी हुई थी। आधे घंटे के भीतर, हम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।”

जिस ग्राहक ने अपने बच्चे के पेट में गड़बड़ी की शिकायत की थी, उसने कहा, “कल अचानक एक ऐसी घटना हुई, जिसमें गलतफहमी हुई थी। बच्चे ने वास्तव में पिज्जा खाया था, जिसके बाद उसके गले में खाने की चीज का एक टुकड़ा फंस गया था जिसके कारण उसे उल्टी होने लगी थी। हमें बाद में पता चला कि यह केचअप था, खून नहीं था।” उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए सिंध खाद्य प्राधिकरण [एसएफए] की सराहना की और कहा कि उन्हें बेकरी के मालिक से कोई शिकायत नहीं है।

निष्कर्षत के तौर पर, पाकिस्तान के कराची की एक बेकरी की दुकान के प्रबंधन से विवाद करते एक क्रोधित ग्राहक के वीडियो को, गलत दावे से पूरे भारत की कई प्रसिद्ध बेकरियों के नाम से चलाया गया।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.