“राजस्थान के एक गांव में बिच्छू की बरसात हुई देख लो”। इस संदेश के साथ सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक कमरे के अंदर दिवार पर सैंकड़ो बिच्छू दिखाई दे रहे हैं।
राजस्थान के एक गांव में बिच्छू की बरसात हुई देख लो
Posted by MLPMarwadiLive on Thursday, 5 September 2019
यह वीडियो 14 सेकंड का है। इसे फेसबुक पर भी कई ग्रुप और पेज में साझा किया गया है।
ऑल्ट न्यूज़ के अधिकृत मोबाइल एप पर भी इस वीडियो की तथ्य जांच करने के लिए भेजा गया है।
गुजरात का वीडियो, राजस्थान का नहीं
ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर इस वीडियो क्लिप के फ्रेम की पड़ताल की, और हमे गुजराती भाषा में एक लेख मिला, जिसका शीर्षक है -“हज़ारों की संख्या में आनंदपुर गांव में बिच्छू निकले”– अनुवादित। लेख में कहा गया है कि गुजरात, अहमदाबाद जिले के धंधुका के आनंदपुर गांव में एक घर में हजारों की संख्या में बिच्छू पाए गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
आगे इसकी अधिक जांच करने पर, हमे समान घटना पर FactCrescendo द्वारा की गई तथ्य जांच की रिपोर्ट मिली, जिसमें गुजराती समाचार चैनल संदेश द्वारा की गई वीडियो रिपोर्ट को भी शामिल किया गया था। यह खबर हाल ही की अगस्त, 2019 की है। ये बिच्छू भारी बारिश के कारण गांव के एक घर में घुस गए थे।
यह ध्यान देने लायक है कि कमरे की दिवार पर सैंकड़ों बिच्छुओं का वायरल वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है राजस्थान का नहीं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.