“विमान में लोग राहुल गांधी से कह रहे है: मोदी हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं। आप कश्मीर का दौरा करके हमें परेशान क्यों कर रहे। कृपया वापस जाइए।”-अनुवादित।
विमान में राहुल गांधी से एक यात्री की बातचीत करने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित है, जिसके मुताबिक लोग राहुल गांधी से ‘वापस जाने’ के लिए कहा जा रहा है और बता रहे कि ‘मोदी उनके लिए अच्छा काम कर रहे हैं’। यह ध्यान देने योग्य है कि इस वीडियो के पीछे की कहानी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को अप्रभावी करने के फैसले से जुड़ी है। यह हाल का वीडियो है, मगर झूठी कहानी के साथ वायरल है।
👇Kashmir people in flight to Rahul:
Modi is doing good for us.Why do you want to visit Kashmir and trouble us. Please go back.!
Copy, Ràj B Kaippallil
Posted by Ajith Krishnan Kutty on Wednesday, 28 August 2019
एक व्यक्तिगत उपयोगकर्ता द्वारा साझा की गई उपरोक्त पोस्ट को 150 बार साझा किया गया है। इस वीडियो को समान दावे के साथ कई लोगों ने साझा किया है।
यह वीडियो 29 सेकंड का है। वीडियो में, महिला को राहुल गांघी से कहते हुए सुना जा सकता है कि,“छोटे बच्चों अपने घरों से निकल नहीं पा रहे है। मेरा भाई दिल का मरीज़ है। दस दिनों से उसने डॉक्टर की मुलाकात नहीं ली है। हम कई परेशानियों का सामना कर रहे है।” यह वीडियो ट्विटर पर भी साझा किया गया है।
Is it true❓❓
Kashmir people in flight to Rahul:
Modi is doing good for us. Why do you want to visit Kashmir and trouble us. Please go back.! pic.twitter.com/LIi1XeIxki— Lakshmisha Achar (@LakshmishaAChar) August 27, 2019
तथ्य जांच
यह वीडियो हाल का ही है, लेकिन झूठी अफवाहों के साथ प्रसारित है। यह महिला राहुल गांधी से वापस जाने के लिए नहीं बल्कि कश्मीर में हालिया दुर्दशा को बयां कर रही है।
गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर, हमें कुछ मीडिया संगठनों के लेख मिले। यह वीडियो श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट दौरान लिया गया था, जब राहुल गांधी अपने अन्य विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर गए थे, लेकिन वहां से उन्हें प्रसाशन ने वापस भेज दिया था और इसके बाद उन्होंने राज्य के दौरे की मांग की थी।
समान वीडियो को 25 अगस्त को प्रियंका गांधी ने यह कहते हुए साझा किया कि,“ऐसा कब तक चलेगा? यह उन लाखों लोगों में से एक है, जिन्हें “राष्ट्रवाद” के नाम पर चुप कराया जाता है और कुचल दिया जाता है“-अनुवादित।
How long is this going to continue?This is one out of millions of people who are being silenced and crushed in the name of “Nationalism”.
For those who accuse the opposition of ‘politicising’ this issue: https://t.co/IMLmnTtbLb
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 25, 2019
यह ध्यान देने योग्य है कि वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है, “छोटे-छोटे बच्चे हैं 10 साल के। वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वे एक दूसरे को ढूंढने के लिए घर से निकले हैं, तो उनको पकड़ लेते हैं। मेरा भाई दिल का मरीज है। वह अपने बच्चों को ढूंढने के लिए निकला था। उसे पकड़ लिया और 10 दिन तक उसका कुछ पता नहीं चला। हम हर तरीके से परेशान हैं।” यह सबूत है कि महिला सरकार के अनुच्छेद 370 पर लिए गए फैसले के बाद कश्मीर की स्थिति को बयां कर रही है। वीडियो में कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया जा रहा है और ना ही राहुल गांधी से ‘वापस जाने’ के लिए कहा गया है। यह वीडियो जिस दावे के साथ सोशल मीडिया में साझा किया गया है वह भ्रामक और गलत है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.