फ़ेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की है. 22 नवंबर को फ़ेसबुक यूज़र खुर्रम सिद्दीकी ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “5 राज्यों में लॉकडाउन लगाने को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान,” इस वीडियो में ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कुछ केन्द्रीय मंत्रियों की तस्वीरें फ़्लैश हो रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में वॉइस ओवर चल रहा है जिसमें दावा किया गया कि देश में दुबारा से लॉकडाउन जारी किया जाएगा. आर्टिकल लिखे जाने तक वीडियो को 45 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
5 राज्यों में लॉकडाउन लगाने को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान,
Posted by Khurram siddiqui on Saturday, 21 November 2020
फ़ेसबुक पेज ‘STF News’ ने यही दावा करते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
5 राज्यों में लॉकडाउन लगाने को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान, Lockdown Update 2020
5 राज्यों में लॉकडाउन लगाने को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान, Lockdown Update 2020
Posted by STF News on Saturday, 21 November 2020
फ़ैक्ट-चेक
हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में लॉकडाउन जारी करने की घोषणा के बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. ये बात लगभग असंभव है कि प्रधानमंत्री देश में लॉकडाउन जारी करने की घोषणा करें और मीडिया इस बारे में कोई रिपोर्ट पब्लिश न करे.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेंद्र मोदी के पर्सनल ट्विटर अकाउंट्स खंगालने पर भी हमें लॉकडाउन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
24 नवंबर को नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी. इस बैठक में उन्होंने देश को एक वैक्सीन मुहैया करवाने और उसके वितरण के बारे में चर्चा की थी. 24 नवंबर की आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, “केंद्र पहले ही साफ कर चुका है कि राज्यों को अलग से वैक्सीन का इंतजाम करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएगी. सरकार की योजना के मुताबिक सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी.” इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई घोषणा की हो, ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.
यहां गौर करने वाली बात है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और कुछ राज्यों में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा जैसे कुछ राज्यों ने पाबंदियां और कर्फ़्यू लगाये हैं. लेकिन इस आर्टिकल के लिखे जाने तक पूर्ण रूप से किसी भी राज्य में लॉकडाउन करने की कोई जानकारी नहीं मिली.
कुल मिलाकर, एक मनगढ़ंत दावे को ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए सोशल मीडिया पर देश में लॉकडाउन जारी करने का झूठा दावा शेयर किया गया.
ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.