समुद्र की ऊँची लहरों को दर्शाने वाले कुछ वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया में मुंबई के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है। 12 से 18 सेकंड के वीडियो क्लिप को फेसबुक पर कुछ उपयोगकर्ताओं ने अपलोड और शेयर किया है। एक वीडियो में कुछ अन्य लोग तट पर इन ऊँची लहरों की तस्वीरें और वीडियो ले रहे हैं। एक वीडियो में तीव्र लहर की वजह से एक व्यक्ति को बहता हुआ देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में लहरों के कारण गाड़ियों को बहते हुए भी देखा जा सकता है।
Last night, marine lines. Mumbai
Posted by Usha Maurya on Saturday, 2 November 2019
इस वीडियो को ट्विटर पर भी साझा किया गया है।
Last night marine lines #Mumbai #rain #sea #nature #GlobalWarming #GlobalClimateStrike #GretaThunberg #India #danger pic.twitter.com/0nw1rgfjwW
— BUNTYBABATV (@buntygw) November 3, 2019
तथ्य जांच: ओमान का वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो क्लिप हाल की ही है, मगर मुंबई के मरीन ड्राइव की नहीं है। वास्तव में, यह वीडियो भारत से है ही नहीं। दरअसल यह वीडियो ओमान से है।
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि एक वीडियो में साइनबोर्ड दिख रहा है, जिसमें ‘अल बहरी रोड’ लिखा हुआ था।
उसके बाद हमने गूगल पर ‘अल बहरी रोड’ सर्च किया। सर्च परिणाम के अनुसार, यह रोड ओमान के मस्कट में है।
यूट्यूब पर कीवर्ड्स ‘Al Bahri road’ (अल बहरी रोड) सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को 30 अक्टूबर, 2019 को पोस्ट किया गया एक पांच मिनट का वीडियो मिला। इस वीडियो का शीर्षक है –“नवीनतम क्यार चक्रवात 2 मुथरा कोर्निश चक्रवात 2019 2 मस्कट/ओमान”-अनुवाद। इस वीडियो में वह हिस्सा भी मौजूद है, जिसे सोशल मीडिया में छोटी-छोटी क्लिप बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। अल बहरी रोड पर एक स्थान है, जिसे ‘मुथरा कॉर्निश’ कहा जाता है, जो समुद्र के किनारे का विस्तार है।
यह ध्यान देने लायक है कि यह तूफान क्यार अक्टूबर, 2019 में अरब सागर में उत्त्पन्न हुआ था, जिसकी वजह से ओमान के तटीय स्थान में हल्की तूफान और बारिश हुई थी। यह चक्रवात बाद में कमज़ोर हो गया था और खतरा टल गया था। ऑल्ट न्यूज़ को प्रसारित वीडियो के समान ही, पश्चिम एशियाई समाचार संगठन द्वारा प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट भी मिली।
#إعصار_كيار بسواحل مطرح #عمان pic.twitter.com/neGkX1AzGH
— الدروازة نيوز | Derwaza News (@DerwazaNews) October 29, 2019
लहरों को दर्शाने वाली ओमान के मस्कट के वीडियो को मुंबई के मरीन ड्राइव का बताकर सोशल मीडिया में साझा किया गया। इस वीडियो की पड़ताल बूम ने भी की है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.