कांग्रेस नेता अलका लांबा की एक तस्वीर सोशल मीडिया में प्रसारित है, जिसमें उनके टीशर्ट पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ अंकित किया हुआ है। तस्वीर के साथ साझा किया जा रहा संदेश है –“लाम्बा मैडम जानती है कि कोई EVM पर पंजा दबाने की कोशिश न करेगा ऐसा अश्लील प्रचार चुनाव के वक्त प्रतिबन्धित हो। चुनाव आयोग तुरन्त संज्ञान ले।” ट्विटर हैंडल @Krantikari108 से ट्वीट की गई इस तस्वीर को 300 से ज़्यादा बार लाइक और करीब 165 बार रिट्वीट किया गया है।
लाम्बा मैडम जानती है कि कोई EVM पर पंजा दबाने की कोशिश न करेगा
ऐसा अश्लील प्रचार चुनाव के वक्त प्रतिबन्धित हो।
चुनाव आयोग तुरन्त संज्ञान ले। pic.twitter.com/sHtqAWcbWI
— ॐ Squirrel of RAM (@Krantikari108) November 4, 2019
इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर भी समान दावे के साथ साझा किया गया है।
फोटोशॉप तस्वीर
अलका लांबा की तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर, हमें लेख मिले, जिसमें मूल तस्वीर शामिल है। लांबा की टीशर्ट पर भारत का झंडा अंकित है ना कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह।
15 अगस्त, 2019 को कांग्रेस सांसद ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने प्रसारित तस्वीर के साथ अन्य कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में भी उनके कपड़े पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं बल्कि भारतीय झंडा अंकित है।
ए वतन मेरे वतन आज़ाद रहे तू 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳.#IndependenceDayIndia #India🇮🇳 #RakshaBandhan #JaiHind #Rakhi #RakshaBandhan2019 pic.twitter.com/fXjOcoVXer
— Alka Lamba – अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) August 15, 2019
इस प्रकार, अलका लांबा के कपड़े में अंकित भारतीय झंडे के स्थान पर कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ को फोटोशोप कर ऐसा दर्शाया गया कि वो कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रही हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.