किसान आंदोलन से जोड़ते हुए दो वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं. पहले वीडियो में कुछ लोग शराब की बोतलें एक बड़े से ड्रम में खाली करते हुए दिख रहे हैं और दूसरे वीडियो में कुछ लोग भीड़ में शराब बांटते दिख रहे हैं. 17 फ़रवरी 2024 को एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि किसान आंदोलन के साइट पे सुबह सुबह चाय बांटी जा रही है. नफरत करने वाले कहेंगे कि ये शराब है. (आर्काइव लिंक)

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “दारू का लंगर! दारू पिलाओ, उपद्रव कराओ, भाड़े के टट्टुओं से। लगे हाथ दारू पर भी MSP मांग लो.” हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. अन्य यूज़र्स ने भी ये वीडियो किसान प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

2021 से वायरल

भाजपा समर्थक ऋषि बागरी ने दोनों वीडियो करते हुए किसानों का मज़ाक उड़ाया. (आर्काइव लिंक)

ट्विटर यूज़र रेनी लिन ने दोनों क्लिप को जोड़कर बनाया हुआ वीडियो पोस्ट किया और ग़ैर-संसदीय भाषा में ट्वीट लिखा. (आर्काइव लिंक)

कई अन्य ट्विटर यूज़र्स @sdtiwari, @NagarJitendra, @br_sharma6, @Pradeep54242413 ने ऐसा ही दावा करते हुए वीडियो शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

वीडियो को कई लोगों ने फ़ेसबुक पर भी शेयर किया है. ऑल्ट न्यूज़ को अपने आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर (+91 76000 11160) और मोबाइल एप्लिकेशन पर वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ को इन वीडियोज़ में एक भी किसान संघ का झंडा या पोस्टर नहीं मिला. ये पहला हिंट था कि ये क्लिप किसान विरोध प्रदर्शन से संबंधित नहीं है.

पहला वीडियो

स्वतंत्र पत्रकार संदीप सिंह की मदद से पंजाबी कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके हमें एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला जिसका कैप्शन था, ““ਸ਼ਰਾਬ ਦਾ ਲੰਗਰ। ਡੇਰਾ ਬਾਬਾ ਰੋਡੂ ਸ਼ਾਹ” ” इसका हिंदी अनुवाद है “शराब लंगर, बाबा रोडे शाह.” ये पोस्ट कई वीडियोज़ को एक साथ रखकर बनाया गया है और पोस्ट में 20 सेकेंड पर इस वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है.

 

ਸ਼ਰਾਬ ਦਾ ਲੰਗਰ। ਡੇਰਾ ਬਾਬਾ ਰੋਡੂ ਸ਼ਾਹ

Posted by Crazy Posts on Monday, 13 September 2021

आगे हमें डेली न्यूज़ पंजाब द्वारा फ़ेसबुक पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला जिसका शीर्षक था, “जागराओं कौनके कलां ਮੇਲਾ ਬਾਬਾ ਰੋਡੂ ਸ਼ਾਹ ਜੀ ਦੇ ਠਾਠਾਂ ਮਾਰਦਾ ਇੱਕਠ”. इसका मतलब है “बाबा रोडे शाहजी के मेले में भारी भीड़.” कौनके कलां लुधियाना का एक गांव है. बाबा रोडे शाह को शराब चढ़ाने की गांव की प्रथा है जो सालों से चली आ रही है. भक्त पहले शराब लाकर बाबा रोडे शाह को चढ़ाते हैं, फिर इसे प्रसाद के रूप में बांटते हैं.

Jagraon kaunke kalan ਮੇਲਾ ਬਾਬਾ ਰੋਡੂ ਸ਼ਾਹ ਜੀ ਦੇ ਠਾਠਾਂ ਮਾਰਦਾ ਇੱਕਠ || Daily News Punjab

Jagraon kaunke kalan ਮੇਲਾ ਬਾਬਾ ਰੋਡੂ ਸ਼ਾਹ ਜੀ ਦੇ ਠਾਠਾਂ ਮਾਰਦਾ ਇੱਕਠ || Daily News Punjab

Posted by Daily News Punjab on Monday, 6 September 2021

हमने डेली न्यूज़ पंजाब से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो बाबा रोडे शाह का ही है. साथ ही ये भी कहा कि शराब चढ़ाने की प्रथा सालों से चली आ रही है.

इसके अलावा, 6 सितंबर को पूजास्थल पर रिकॉर्ड किये गये फ़ेसबुक लाइव में एक बैंगनी रंग का टेंट दिखता है. डेली न्यूज़ पंजाब के वीडियो और पहले वायरल वीडियो में उसी रंग का टेंट दिखता है.

हमने दरगाह कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, “ये वीडियो यहीं का है और वीडियो में दिखाई देने वाले सभी लड़के दरगाह पर काम करते हैं. मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं.” ऑल्ट न्यूज़ को ‘मेला बाबा रोडे जी मेला कौनके कलां जगराओं (LDH)’ टाइटल का एक यूट्यूब वीडियो भी मिला. इस वीडियो में भी उस व्यक्ति को देखा जा सकता है जो पहले वायरल वीडियो में नारंगी रंग के कुर्ते में दिख रहा है.

दूसरा वीडियो

स्वतंत्र पत्रकार संदीप सिंह ने दरगाह का दौरा किया और वहां के कुछ दृश्य कैमरे में कैद किये जो दूसरे वायरल वीडियो में दिख रही ज़गह से काफ़ी मिलते-जुलते हैं.

नीचे वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट और रोडे शाहजी दरगाह की तस्वीरों में समानता देखी जा सकती है.

इस तरह लुधियाना में एक पूजास्थल के वीडियो को किसान आंदोलन का बता कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. यहां शराब चढ़ाने की एक पुरानी प्रथा है और इसका किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.


असम के न्यूज़ चैनलों और पत्रकारों ने 26 रोहिंग्या मुसलमानों की गिरफ़्तारी की ग़लत ख़बर चलायी

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Aqib is monitoring and researching mis/disinformation at Alt News