सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें हरे रंग की एक इमारत पर चिह्नित अर्धचंद्र और तारे दिखाई देते हैं. दावा किया गया है कि यह भवन वायनाड में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है. इसे शेयर करते हुए लिखा जा रहा है, “यह केरल के वायनाड में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय अब आप अंदाजा लगाइए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दरियादिली क्यों दिखाई।”
2019 में ये तस्वीर इस दावे के साथ खूब शेयर की जा रही थी जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया था.
कांग्रेस नहीं, IUML का कार्यालय
तस्वीरों में दिखती इमारत, कांग्रेस पार्टी का कार्यालय नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का कार्यालय है.
उपरोक्त तस्वीर में 1, 2 और 3 से इमारत की विशेषताएं दिखाई गयी है.
1. इमारत के दाहिने ऊपरी कोने पर IUML का चिह्न दिख रहा है. IUML का पार्टी चिह्न सीढ़ी है.
2. तस्वीर में बाईं ओर दिख रहे पोस्टर में व्यक्ति सैयद मुहम्मदली शिहाब हैं. शिहाब, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की केरला राज्य समिति के अध्यक्ष थे. 2009 में उनका निधन हो गया था.
3. इमारत के ऊपरी दाएँ कोने पर मलयालम में लिखा है, ‘इकबाल नगर लीग हाउस’.
IUML के पहचान चिह्नों को लेकर सोशल मीडिया में कांग्रेस को बार-बार निशाना बनाया गया है, विशेष रूप से पार्टी का ध्वज जो हरे रंग का है और जिस पर एक अर्धचंद्र और तारा है. इस पार्टी के बैनर को, पाकिस्तान और पाकिस्तानियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले के रूप में कांग्रेस पार्टी को दिखलाने के लिए, इसके पाकिस्तानी ध्वज होने का दावा अक्सर किया जाता रहा है. यह ध्यान देने योग्य है कि IUML और कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव के लिए केरल में चुनाव-पूर्व गठबंधन है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.