भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की एक बेघर दंपती के साथ कथित तौर पर फुटपाथ पर खाना खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया में चल रही है। उसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए, पत्रकार निरंजन टाकले ने मोदी सरकार को यह कहते हुए आड़े हाथ लिया, “भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने एक ही तस्वीर में मोदी के सभी झूठ का पर्दाफाश किया है। सबके लिए घर, उज्ज्वला गैस, डिजिटल इंडिया, विद्युतीकरण, 2 करोड़ नौकरियां, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी आदि।” – (अनुवाद) बाद में, इस ट्वीट को हटा दिया गया। ट्वीट का अर्काइव्ड संस्करण यहां देखा जा सकता है।
अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं कांग्रेस नेता नगमा मोरारजी ने भी वही तस्वीर वैसे ही संदेश के साथ ट्वीट की थी।
राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक ज़ैनब सिकंदर ने यह तस्वीर इस कैप्शन के साथ ट्वीट की, “कुछ लोगों की भूख का कोई अंत ही नहीं होता।” यह ट्वीट अब हटा दिया गया है।
ट्विटर यूजर, शशिधरन पज़हूर, ने पात्रा को आड़े हाथ लेते हुए यह तस्वीर पोस्ट की, “अरे @sambitswaraj, क्या आपको खाने की लत है? मैंने आपके अभियान में आपको कुछ और करते हुए नहीं देखा है।” -(अनुवाद)
फोटोशॉप तस्वीर
इस तस्वीर की गूगल पर रिवर्स सर्च से कुछ हासिल नहीं हुआ। तस्वीर को घुमाने के बाद रिवर्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 2016 का एक लेख मिला जिसमें मूल तस्वीर थी।
भाजपा ने उड़ीसा के पुरी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में अपने प्रवक्ता संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। चुनाव अभियान के एक हिस्से के रूप में, पात्रा ने निर्वाचन क्षेत्र की अपनी यात्रा की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।
Having lunch with Pipli BJP assembly candidate Arshit Pattnayak Ji and karykartas@BJP4Odisha #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/o9Z0BnUXbw
— Chowkidar Sambit Patra (@sambitswaraj) March 31, 2019
फोटोशॉप तस्वीर के लिए, ऊपर पोस्ट की गई तस्वीरों में से एक में से पात्रा को क्रॉप (काट) करके दूसरे में सुपरइंपोज़ कर दिया गया– यह दिखलाने के लिए कि वह फुटपाथ पर खाना खा रहे थे। यह फोटोशॉप तस्वीर पूर्व में बूमलाइव द्वारा खारिज की गई थी।
संबित पात्रा की एक फोटोशॉप तस्वीर कई प्रमुख व्यक्तियों द्वारा यह सुझाव देते हुए शेयर की गई कि इसमें मोदी सरकार की विफलता को दर्शाया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.