अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय आयात पर 25% टैरिफ़ और अतिरिक्त ‘जुर्माने’ की घोषणा की. इसके दो दिन बाद, ट्रम्प द्वारा किए गए एक कथित पोस्ट का स्क्रीनशॉट खूब शेयर किया गया. कथित तौर पर ये पोस्ट ट्रुथसोशल प्लेटफॉर्म पर किया गया था. इस पोस्ट में भारतीय प्रधानमंत्री से प्रतिक्रिया मांगी गई थी.
पोस्ट का सिर्फ एक स्क्रीनशॉट है. अमेरिकी राष्ट्रपति कथित तौर पर कहते हैं: “ये विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी भी मेरे ट्वीट्स, बयानों या टैरिफ़ चिंताओं का जवाब नहीं दिया है. हमने भारत को बहुत कुछ दिया – शानदार सौदे, रक्षा सहायता, बड़ी भीड़ और फिर भी, पूरी चुप्पी. धन्यवाद भी नहीं… मुझे हमेशा मोदी पसंद हैं, लेकिन इस तरह का अनादर भूला नहीं जाएगा. व्यापार के लिए ख़राब है, दोस्ती के लिए भी ख़राब…”
30 जुलाई को ट्रम्प ने ट्रुथसोशल पर पोस्ट किया कि अमेरिका भारतीय आयात पर 25% टैरिफ़ लगाएगा. उन्होंने देश में बड़े पैमाने पर रूसी कच्चे तेल और रक्षा उपकरणों की खरीद के कारण भारतीय सामानों पर अतिरिक्त ‘जुर्माना’ लगाने की भी धमकी दी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत में बहुत ज़्यादा टैरिफ़ और सबसे “मुश्किल गैर-मौद्रिक” व्यापार दिक्कतें हैं.
ट्रम्प की दूसरी पोस्ट का वायरल स्क्रीनशॉट जिसमें दावा किया गया है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ युद्धविराम सहित उनके योगदान के बावजूद उनकी टैरिफ़ चिंताओं का जवाब नहीं दिया या उन्हें धन्यवाद नहीं दिया, X पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया था; कुछ लोगों ने कहा कि वो एक “झुके हुए प्रेमी” की तरह व्यवहार कर रहे थे. (आर्काइव 1, 2)
पत्रकार और लेखिका सबा नकवी ने भी X पर वायरल स्क्रीनशॉट को “ही इज़ रेलेंटलेस” कैप्शन के साथ शेयर किया. लेकिन बाद में इस पोस्ट को हटा दिया.
कई X यूज़र्स ने भी यही स्क्रीनशॉट व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के साथ पोस्ट किया. (आर्काइव्स- 1, 2, 3, 4, 5)
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (+91 76000 11160) पर ये वेरिफ़ाई करने के लिए कई रिक्वेस्ट मिली कि क्या वायरल स्क्रीनशॉट असल में ट्रम्प द्वारा पोस्ट किया गया था.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने इस कथित पोस्ट के स्क्रीनशॉट को लेकर छानबीन शुरू की. ट्रंप के ट्रुथसोशल या X अकाउंट पर ऐसी कोई पोस्ट हमें नहीं मिली.
हालांकि, देखा गया कि ज़्यादातर वायरल स्क्रीनशॉट में वॉटरमार्क था जिस पर ‘व्यंग्य’ और ‘WOKEFLIX’ लिखा था.
वोकफ्लिक्स (@wokeflix_) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है जो अक्सर राईटविंग समर्थक कंटेंट को बढ़ावा देता है साथ ही इसके द्वारा शेयर की गई ग़लत सूचनाओं की ऑल्ट न्यूज़ ने पड़ताल की है. इस प्रोफ़ाइल को देखने पर, हमने पाया कि @wokeflix_ ने वही स्क्रीनशॉट 1 अगस्त को सुबह 10 बजकर 17 मिनट IST पर शेयर किया था. ये शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट का सबसे पहला उदाहरण है जो हमें मिला है.
Disgruntled lover https://t.co/0zuDNMImn1 pic.twitter.com/QgSQE3Ji95
— Wokeflix (@wokeflix_) August 1, 2025
हमें उसी वॉटरमार्क और टेक्स्ट के साथ अकाउंट द्वारा शेयर किए गए ‘ट्रम्प के पोस्ट’ के जैसे ही कई स्क्रीनशॉट्स भी मिलें. (यहां और यहां)
इन बातों से हमें शक हुआ कि स्क्रीनशॉट को डिजिटल रूप से बदल दिया गया था.
हमने ये भी देखा कि स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले ज़्यादातर यूज़र्स के स्टैटिक्स @wokeflix_ की पोस्ट की तरह ही थे. इसका तात्पर्य ये है कि या तो हर स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जाने के ठीक 24 मिनट बाद लिया गया था और जब उस पर ठीक 1.54 हजार लाइक्स, 481 रीपोस्ट और 204 कमेंट्स थीं या स्क्रीनग्रैब एक ही सोर्स से आया था, लेकिन इसे कई लोगों शेयर किया.
हालांकि ये संभावना लगभग न के बराबर है कि इतने सारे लोगों ने एक ही समय में स्क्रीनशॉट लिया हो. यानी, ये स्क्रीनशॉट एक ही है जिसे कई लोगों ने आगे बढ़ाया है.
इसके अलावा, अगर ट्रम्प ने ऐसा कोई पोस्ट किया होता, तो इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया ने कवर किया होता. हालांकि, ये मामला नहीं था.
कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़िक्र करने वाले ट्रम्प के पोस्ट का कथित स्क्रीनशॉट एक इन्फ्लुएंसर ने एडिट किया है, जिसका वॉटरमार्क वायरल स्क्रीनशॉट में भी दिखाई दे रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.