हैदराबाद बलात्कार मामले के आरोपियों की तस्वीर के साथ एक ग्राफ़िक सोशल मीडिया में व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है। तस्वीर में आरोपियों के नाम इस प्रकार दिए गए है –“मोहम्मद पाशा, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रहीम, मोहम्मद अक्रम” इससे यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि 26 वर्षीय मोहम्मद पाशा के अलावा, बाकि के सभी तीन आरोपी भी मुस्लिम समुदाय से थे।
ट्विटर हैंडल @realhistoripix, जिसे पहले भी कई बार गलत जानकारियों को साझा करते हुए पाया गया है, इस ग्राफ़िक को साझा करते हुए लिखा है कि, “वैटनरी डॉक्टर के बलात्कारियों व हत्यारों के असली नाम। 1. मोहम्मद पाशा 2. मोहम्मद इकबाल 3. मोहम्मद रहीम 4. मोहम्मद अक्रम।” यह ध्यान देने लायक है कि इस ट्वीट को @pokershash हैंडल के हवाले से शेयर किया गया है, जो पहले भी कई बार गलत जानकारियों को साझा करते हुए पाया गया है। हालांकि, हैंडल ने यह ट्वीट करने के दावे से इनकार किया है।
कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया था।
इस मामले के हालिया घटनाक्रम में, 6 दिसंबर, 2019 की सुबह को तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद बलात्कार मामले के सभी आरोपी को एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
तथ्य जांच
यह दावा कि हैदराबाद बलात्कार मामले के सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय से थे साफ तौर पर गलत है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में सभी आरोपियों के नाम इस प्रकार जारी किए गए है:
- पाशा, 26 वर्षीय लॉरी चालक
- शिवा, 20 वर्षीय लॉरी सफाईकर्मी
- नवीन, 20 वर्षीय लॉरी सफाईकर्मी
- केशवुलु, 20 वर्षीय लॉरी चालक
आप नीचे दिए गए प्रेस नोट के स्क्रीनशॉट में आरोपियों के नाम देख सकते है।
इन समान नामों को पुलिस ने घटना के बाद हुई प्रेस वार्तालाप में भी दोहराया था।
इसके अतिरिक्त, द क्विंट ने चारो आरोपियों के परिवार से भी बात की थी। लेख में आरोपियों के परिवारजनों की पहचान इस प्रकार की है:
- जोल्लू शिवा के पिता जोल्लू राजप्पा
- जोल्लू नवीन की माँ लक्ष्मी
- केशवुलु की माँ जयम्मा
इसलिए यह कहना पर्याप्त है कि हैदराबाद पशुचिकित्सक भीषण बलात्कार और हत्या मामले के सभी आरोपी एक समुदाय से नहीं थे। साइबराबाद पुलिस ने भी यह कहते हुए इस दावे का खंडन किया, “यह गलत सूचना है। सभी आरोपी एक धर्म के नहीं है। एक मुस्लिम है और अन्य तीन आरोपी हिन्दू है। यह एक जघन्य अपराध है और हम सभी आरोपियों को मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कृपया अपराध को सांप्रदायिक रंग ना दे।” (अनुवाद)
ऑल्ट न्यूज़ पहले भी इस दावे की जांच की थी, जिसमें दावा किया गया था कि हैदराबाद बलात्कार मामले के सभी आरोपियों में से तीन आरोपी नाबालिग है। यह दावा अपने आप को संत बताने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती ने भी किया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.