भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहा एक राजनीतिक अभियान है जो 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुआ और 20 मार्च 2024 को मुंबई में समाप्त होगा. देश के 15 राज्यों को कवर करने वाली इस यात्रा का उद्देश्य भारत के लोगों के सामने आने वाले आर्थिक और सामाजिक अन्याय के मुद्दों को उजागर करना और उनके लिए न्याय की मांग करना है.
इसी बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जोड़कर एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें चाइनीज न्यूज़ एजेंसी ‘ग्लोबल टाइम्स’ के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है जिसमें चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग का एक वीडियो मौजूद है और लिखा है कि शी जिनपिंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत के कब्ज़े वाले अरुणाचल प्रदेश के बजाय मणिपुर से अपनी भारत न्याय यात्रा शुरू करके चीन की संप्रभुता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद कहा. इस स्क्रीनशॉट को सच मानते हुए कई यूज़र्स शेयर कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी पर चीन से मिलीभगत करने का आरोप लगा रहे हैं.
अक्सर फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट पोस्ट करने वाले हैंडल @BHKslams ने ये स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और सवाल किया कि क्या ये सच है. (आर्काइव लिंक)
भाजपा समर्थक ज्योतिलक्ष्मी नाम्बियार ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी को चीन का फ्रेंचाईजी बताया और लिखा कि जब इस यात्रा का पहला रूट पब्लिश हुआ था तो पहले दिन मैंने बताया था कि अरुणाचल को छोड़ दिया गया. (आर्काइव लिंक)
भाजपा समर्थक मिनी राज़दान नाम की यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी पर चीन से मिले होने का आरोप लगाया. (आर्काइव लिंक)
कई अन्य यूज़र्स ने भी इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
फ़ैक्ट-चेक
हमने ग्लोबल टाइम्स के ट्विटर अकाउंट पर वायरल ट्वीट्स में मौजूद की-वर्ड्स सर्च किया तो हमें ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं मिला जिसमें चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद कहा हो.
इसके बाद हमने ग्लोबल टाइम्स की वेबसाइट पर भी राहुल गांधी की-वर्ड्स सर्च किया. हमें ऐसा कोई भी आर्टिकल ग्लोबल टाइम्स की वेबसाइट पर नहीं मिला. इस वेबसाइट पर मौजूद सर्च रिजल्ट के अनुसार, राहुल गांधी से जुड़ा अंतिम आर्टिकल 2022 में पब्लिश किया गया था.
हमने वायरल स्क्रीनशॉट में मौजूद तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें CGTN (China Global Television Network) के यूट्यूब चैनल पर 7 मार्च 2018 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. इस वीडियो के फ्रेम्स को वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में मौजूद वीडियो के फ्रेम से मिलान किया तो पाया कि ये वही वीडियो है जिसका इस्तेमाल वायरल ट्वीट में किया गया है. इस वीडियो के डिसक्रिप्शन में मौजूद जानकारी के अनुसार शी जिनपिंग 7 मार्च 2018 को चीन के राष्ट्रीय शासी निकाय 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले सत्र में साउथ चाइना के गुआंग्डोंग प्रांत के प्रतिनिधियों के साथ एक पैनल डिस्कसन में शामिल हुए थे.
इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट को गौर से देखने पर मालूम पड़ता है कि इसे बनाया गया है. जैसे शी जिनपिंग के बगल में रखा कप.
कुल मिलाकर, कई भाजपा समर्थकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अरुणाचल के बजाय मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के लिए धन्यवाद कहा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.